फार्च्युन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी हैं। किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है। शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रही थीं।
इस लिस्ट में तमिल एक्टर विजय, जिनकी हाल ही में GOAT मूवी रिलीज हुई है, दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने 80 करोड़ रुपये टैक्स दिया है।
इस समय सिकंदर मूवी कर रहे सलमान खान सेलिब्रिटी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स दिया।
अमिताभ बच्चन (71 करोड़ रुपये) पांचवें, क्रिकेटर विराट कोहली (66 करोड़ रुपये) छठे, अजय देवगन (42 करोड़ रुपये) सातवें, एमएस धोनी (38 करोड़ रुपये) आठवें, रणबीर कपूर (36 करोड़ रुपये) नौवें, रितिक रोशन तथा सचिन तेंडुलकर (दोनों 28 करोड़ रुपये) दसवें नंबर पर रहे।
छोटे परदे पर सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा ने इस लिस्ट में स्थान बना कर सभी को चौंका दिया। वे 26 करोड़ रुपये के टैक्स के साथ 11वें नंबर पर रहे।
सौरव गांगुली (23 करोड़ रुपये) 12वें और करीना कपूर खान (20 करोड़ रुपये) 13वें नंबर पर रहीं। आमिर खान ने 10 करोड़ रुपये का टैक्स दिया और वे काफी पीछे रहे।