Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

विक्रम गोखले को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी, बोलीं- मेरा सपना अधूरा रह गया

हमें फॉलो करें विक्रम गोखले को याद कर भावुक हुईं शबाना आजमी, बोलीं- मेरा सपना अधूरा रह गया

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (18:02 IST)
फिल्मी पर्दे के चहेते, अभिनय की खान और दर्शकों के दिल को छू लेनेवाले लीजेंड अभिनेता विक्रम गोखले भले ही आज हमारे बीच नही हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए अद्भुत अदाकारी के नजराने फिल्मी इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं। सिंटा ने हाल ही में दिवंगत विक्रम गोखले की आत्मा की शांति के लिए मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक शोक सभा का आयोजन किया। 

 
इस शोक सभा में विक्रम गोखले की पत्नी ऋशाली गोखले के अलावा शबाना आजमी, जॉनी लीवर, सिंटा जनरल सेक्रेटरी अमित बहल, सिंटा खजिनदार अभय भार्गव, संजय भाटिया, स्मिता जयकर, गजेंद्र चौहान, वरुण वडोला, राजेश्वरी सचदेव, रवि झांकल, सुधीर पांडे, दीपक काज़ीर केजरीवाल, अनंग देसाई और सिंटा एग्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर्स मौजूद थे।
 
डोमिनिक लुकर, जनरल सेक्रेटरी ऑफ फ़िया (FIA) ने एकजुटता दिखाते हुए ग्लोबल यूनियन के पक्ष से कहा कि, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एक्टर्स(FIA), परफॉर्मर्स यूनियंस,गिल्डस और प्रोफेशनल एसोसिएशन का 25 देशों में प्रतिनिधित्व करती हैं और हमे खेद हैं राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता विक्रम गोखले,सिंटा के प्रेजिडेंट और बॉलीवुड के बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के गुजर जाने का।
 
सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने कहा, 'विक्रम जी ने हमारी इंडस्ट्री पर एक गहरी छाप छोड़ी है। सिंटा के अध्यक्ष के रूप में उनके यादगार कार्यकाल में हमने साथ में खूब मस्ती की। वो ऐसी शक्सियत थे जो बहुत सच्चे और सरल थे। विक्रम जी मेरे लिए पिता समान थे। जब मेरे पिता की मृत्यु हुई तो दुख के क्षणों में वह शक्ति के स्तंभ की तरह खड़े थे। बड़े से बड़े स्टार के भी आगे उन्होंने अपने अद्भुत अभिनय का दम दिखाया। ऐसे महान प्रतिभाशाली अभिनेता को मेरा कोटि कोटि नमन। 
 
webdunia
भावुक हुई शबाना आजमी ने कहा, जब भी मैं विक्रम गोखले जी से मिलती थी, तो मैं उनसे केवल एक सवाल पूछती थी, 'हम साथ में कब काम कर रहे हैं?' वह हमेशा मुस्कुराते और जवाब देते थे, 'जब भी आप कहें।' मुझे इस बात का बहुत दुख है कि विक्रम जी के साथ काम करने का ये सपना मेरा अधूरा रह गया।
 
एक्टर परेश रावल ने कहा कि, विक्रम गोखले का नाम अकेले ही मुझे खुशी की एक जबरदस्त भावना देता है। इतना प्यारा, दयालु और सम्मानित आदमी। उनकी उपस्थिति ने हमें सुरक्षित महसूस कराया। उन्होंने कभी किसी बात और काम को किसी पर थोपा नहीं, केवल एक अनुभवी अभिनेता के रूप में हमारा मार्गदर्शन किया। मैंने थिएटर और फिल्म में उनके प्रदर्शन देखे हैं, और उनके साथ काम करना चाहता था, लेकिन मैं मुख्य रूप से गुजराती थिएटर में काम करता हूं, इसलिए हमें कभी भी मंच पर एक साथ काम करने का मौका नहीं मिला। 
 
बता दें कि विक्रम गोखले भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे। उनका निधन 77 वर्ष की आयु में कई अंग विफलता के कारण हो गया था। उनकी कई उल्लेखनीय फिल्में थीं, जिनमें हम दिल दे चुके सनम, अग्निपथ, नटरंग, खुदा गवाह शामिल हैं। उन्होंने इस उद्योग में एक शून्य छोड़ दिया है जो हमेशा मौजूद रहेगा।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के स्टारडम का दिखा जलवा, टीआरपी चार्ट में छाया 'बिग बॉस'