Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 21 May 2025
webdunia

सारा अली खान ने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में टेका माथा, दिया सर्व धर्म एकसाथ का संदेश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sara Ali Khan
, बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (16:28 IST)
बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा से ही सर्व धर्म एकसाथ का संदेश देते आए हैं। ईद से लेकर दिवाली तक हर त्योहार को सेलेब्स सेलि‍ब्रेट करते हैं और अपने फैंस को बधाई देते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में सारा अली खान ने भी सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया है।
 
Sara Ali Khan
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में अपने दोस्तों के संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। जहां से उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा के दर्शन की तस्वीरें शेयर की है। 
 
Sara Ali Khan
किसी तस्वीर में नमाज अदा करते नजर आ रहीं हैं तो किसी में वह मन्नत का धागा बांधती दिख रही हैं। 
Sara Ali Khan
एक तस्वीर में वह सिर पर दुपट्टा लिए गुरुद्वारे में माथा टेकती दिख रही हैं।
Sara Ali Khan
सारा अली खान ने माता मंदिर से भी अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके अलावा वह चर्च के बाहर खड़ी पोज देती भी नजर आ रही हैं।
Sara Ali Khan
इन तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, 'अगर फ़िरदौस बर-रू-ए-ज़मीं अस्त, हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त।' इतना ही नहीं सारा ने इसका मतलब भी अपने कैप्शन में समझाया है।
 
सारा अली खान ने लिखा, 'अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो वो यही, वो यही हैं। सर्व धर्म समभाव।' सारा की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। सारा आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर 1' में दिखाई दी थीं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐनाबेल राठौर : फिल्म समीक्षा