मां अमृता सिंह को लेकर सारा अली खान बोलीं- उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ झेला

Webdunia
बुधवार, 3 मार्च 2021 (11:31 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह के बीच बेहद खास बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। दोनों अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करती भी नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह जयपुर में अपनी मां के साथ छुट्टी मना रही हैं।

 
अब सारा अली खान ने दिल खोलकर मां की सराहना की है। सारा ने भावुक होकर कहा कि उनकी मां ने जीवन में काफी कुछ झेला है। सारा अक्सर मीडिया के साथ अपनी मां से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, कभी-कभार ऐसा होता है, जब मैं पॉजिटिव महसूस नहीं करती हूं और यह सामान्य है। 
 
सारा ने कहा, ये हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा है। तब मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां हैं, जो मेरी समस्याओं का हल करती हैं। मां से बात कर दिल बहुत हल्का हो जाता है।
 
उन्होंने कहा, मेरे पास दुनिया की बेस्ट मां हैं, जिनके पास हर समस्या का समाधान है। इतनी प्यारी मां जिसके पास हो, वो भला नकारात्मक कैसे रह सकता है। मेरी मां ने मेरे मुकाबले जिंदगी में काफी कुछ झेला है। यदि वह इतना सब कुछ झेलने के बाद भी सिर उठाकर चल सकती हैं तो मैं कोशिश क्यों नहीं कर सकती। अगर मैं मां की तरह बन गई तो आपकी प्रशंसा पाने के लायक बन जाऊंगी।
 
बता दें कि अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ 1991 में शादी की थी। हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2004 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। तभी से सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता के साथ रहते हैं।
 
इससे पहले एक एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वह जो भी काम करती हैं, सबसे पहले अपनी मां की सलाह लेती हैं। अपनी मां की राय के बिना वह एक भी कदम आगे नहीं बढ़ातीं, चाहे फिर बात कोई फिल्म साइन करने की हो या स्टाइल की।
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार अभिनेता धनुष के साथ रोमांस करती दिखेंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार और निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फिल्म रंगीला में टपोरी दिखने के लिए आमिर खान ने किया था यह काम

महेश भट्ट का विवादों से रहा है पुराना नाता, बेटी को किस कर बुरे फंसे थे निर्देशक

वाइन पीने की चाह में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनाया ईसाई धर्म

बॉलीवुड के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाएगी किल, तमिल और तेलुगु में बनेगा फिल्म का रीमेक

लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान ने किया दुबई मॉल का दौरा, सुपरस्टार को देखने उमड़ी फैंस की भीड़

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More