राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह से छाई हुई है। हालांकि अब कलेक्शन काफी नीचे आ गए हैं, लेकिन चौथे सप्ताह में भी फिल्म को अच्छे-खासे शो मिले हैं क्योंकि वीकेंड पर फिल्म अच्छा व्यवसाय करती है।
संजू ने तीसरे सप्ताह की समाप्ति के बाद अब तक 325.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित किया जा चुका है।
फिल्म पहले सप्ताह में ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी, जिससे उम्मीद जागी थी कि फिल्म तीसरे सप्ताह तक 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इसके बावजूद अभी भी उम्मीद कायम है। 'पीके' के लाइफ टाइम बिजेनस 340 करोड़ को भी यह पार कर लेगी तो राजकुमार हिरानी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन जाएगी।
13 जुलाई को रिलीज हुई 'सूरमा' की जितनी तारीफ हुई वैसे कलेक्शन नहीं आए। फिल्म ने पहले सप्ताह में 21.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और अब फिल्म से ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस ज्यादा से ज्यादा 30 करोड़ रुपये के आसपास रहेगा।
हॉलीवुड मूवी 'एंट मैन एंद द वास्प' ने पहले सप्ताह में लगभग 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने जिस तरह से शुरुआत की थी, वैसी तेजी बाद में कायम नहीं रख पाई। फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 40 करोड़ रुपये के आसपास सिमट जाएगा। फिल्म को भारत में औसत दर्जे की सफलता मिली है।