Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को बनाने में लगे सैकड़ों कारीगर, इतने महीने में बनकर तैयार हुआ सेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Web series Heeramandi

WD Entertainment Desk

, रविवार, 5 मई 2024 (16:31 IST)
Web series Heeramandi: संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड ओटीटी प्लेटफॉर्म डेब्यू सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हो गई है। इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है।इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदी और शरमिन सहगल जैसी एक्ट्रेस ने काम किया है। 
 
'हीरामंडी' जैसी सीरीज, जिसके 8 एपिसोड हैं, दर्शकों को लाहौर के शुरुआती 1900 के दशक की एक दुनिया में ले जाता है, जहां उस दौर की माहौल को अनोखे ढंग से कैमरे ने कैद किया गया है।
 
Web series Heeramandi
हीरामंडी में तवायफों की आकर्षक जीवनशैली से लेकर शहर की दीवारों और दुकानों को सजाने वाली गहरी सुलेख तक, हर पहलू दर्शकों को उस वक्त की कहानी में ले जाता है, जिसमें सबको गुज़रे हुए ज़माने को दोबारा जीने का मौका मिलता है। सबसे ज्यादा इंप्रेस करने वाली बात पर्दे के पीछे की कम्किटमेंट है। 
 
जैसा कि पता चला है कि भंसाली के विजन के मुताबिक सेट को आकार देने में सैकड़ों श्रमिकों ने कड़ी मेहनत की है और उन्होंने पुराने लाहौर को फिर से लगभग 10 महीने में बनाया है।
 
Web series Heeramandi
दो दशक पहले भंसाली के दोस्त मोइन बेग द्वारा 14 पेज के कांसेप्ट के रूप में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट ने स्क्रीन पर आने से पहले एक बड़े बदलाव की यात्रा तय की है। भंसाली द्वारा इसे सीरीज के रूप लाने के फैसले से किरदारों और कहानियों को सामने लाना मुमकिन हो गया, जिससे इतिहास और संस्कृति से भरी दुनिया को स्क्रीन पर जीवंत किया जा सका।
 
संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई, 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' एक आठ-पार्ट की सीरीज है, जो मई में नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में रिलीज़ को जा चुकी है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करीना कपूर ने दिया क्रू 2 का हिंट, बोलीं- फिल्म ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया...