Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पाकीजा के क्लासिकल गाने नज़रिया की मारी को हीरामंडी में संजय लीला भंसाली ने दिया नया जीवन

गाने में संजीदा शेख और अदिति राव हैदरी ने दिखाया अपना जलवा

हमें फॉलो करें पाकीजा के क्लासिकल गाने नज़रिया की मारी को हीरामंडी में संजय लीला भंसाली ने दिया नया जीवन

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (17:21 IST)
Web Series Heeramandi: संजय लीला भंसाली के डेब्यू शो 'हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार' ने अपनी भव्यता, सम्मोहक कहानी, शानदार अभिनय, ग्रैंड सेट और मन को मोह लेने वाले संगीत से वाकई लोगों के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है। आठ एपिसोड की इस सीरीज़ ने जहां दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे रखा।
 
वहीं सीरीज के गानों ने उस प्रामाणिक उत्साह को पेश करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे SLB वैश्विक दर्शकों के लिए स्क्रीन पर लाना चाहते थे। हीरामंडी के एल्बम का ऐसा ही एक गाना है 'नज़रिया की मारी', जो लालित्य का एक बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें संजीदा शेख़ और अदिति राव हैदरी का जादुई प्रदर्शन है, और इसकी आभा में राजसीपन का एक बढ़िया स्पर्श है। 
 
1972 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पाकीज़ा' के 'नज़रिया की मारी' गाने को संजय लीला भंसाली द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार में संजीदा शेख और अदिति राव हैदरी पर फ़िल्माया गया गाना 'नज़रिया की मारी' वाकई देखने लायक है। 
 
खूबसूरती से सजे सेट और खूबसूरत झिलमिलाती रोशनी से सजा यह गाना संजीदा शेख की शानदार और मनमोहक प्रस्तुति के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। यह गाना वाकई सुनने लायक है क्योंकि एसएलबी ने 1972 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'पाकीज़ा' से इस बेहतरीन गाने को बनाया है और इसे इस पीढ़ी के संगीत और लय के हिसाब से पूरी तरह से ढाला है।
 
webdunia
जब हम इसके मनमोहक माहौल की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, तो एसएलबी द्वारा अपने म्यूज़िक लेबल भंसाली म्यूज़िक के तहत खूबसूरती से रचित 'नज़रिया की मारी' का भावपूर्ण संगीत हमारे मन और आत्मा पर छा जाता है।
 
नेटफ्लिक्स पर "हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार" के रिलीज़ होने के बाद से ही इसके पूरे आठ एपिसोड दर्शकों को संजय लीला भंसाली की कहानी, आकर्षक फ्रेम और सेट की दुनिया में ले गए हैं। यह शो भारत का अब तक का सबसे बड़ा सफल वेब शो बन गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुपरस्टार सिंगर 3 : 7 साल की उम्र में अविर्भव ने सिंगिंग से जीता सबका दिल, नेहा कक्कड़ ने बताया 8वां अजूबा