Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

फैंस के लिए खुशखबरी, संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, पोस्ट लिखकर बोले- ईश्वर कठिन लड़ाइयां मजबूत लड़ाकों को देता है

हमें फॉलो करें फैंस के लिए खुशखबरी, संजय दत्त ने कैंसर को दी मात, पोस्ट लिखकर बोले- ईश्वर कठिन लड़ाइयां मजबूत लड़ाकों को देता है
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (15:53 IST)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के फैंस के लिए खुशखबरी है। संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीत ली है। उन्हें फेंफड़े का कैंसर डाइग्नोज हुआ था। संजय ने ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है।

 
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है जो इस मुश्किल वक्त में पूरे वक्त उनके साथ खड़े रहे।
संजय ने लिखा, पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे हैं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि ईश्वर सबसे कठिन लड़ाइयां सबसे मजबूत लड़ाकों को देता है। और आज अपने बच्चों के बर्थडे पर मैं खुश हूं इस लड़ाई से जीतकर बाहर आने के लिए और उन्हें सर्वश्रेष्ठ गिफ्ट देने योग्य बनने के लिए, जो है मेरे परिवार की सेहत और उनकी समृद्धि।
 
उन्होंने लिखा, ये संभव नहीं हो पाता आप सबकी तरफ से मिलने वाले सपोर्ट के बिना। मैं पूरी तरह से एहसानमंद हूं अपने परिवार, दोस्तों और अपने उन सभी फैंस का जो मेरे साथ खड़े रहे और इस आजमाने वाले वक्त में मेरे साथ मेरी ताकत बनकर खड़े रहे। शुक्रिया इस प्यार, दया और असीम आशीर्वाद के लिए जो आप मुझे देते रहे।
 
मैं खास तौर पर डॉक्टर सेवांती और उनकी टीम का शुक्रगुजार हूं, नर्सें और कोकिलाबेन अस्पताल का बाकी मेडिकल स्टाफ जिन्होंने बीते कुछ हफ्तों में मेरी बहुत अच्छे से देखरेख की है। विनम्र और आभारी हूं। इस खबर को साझा करते हुए मेरा हृदय आभार से भर गया है। हाथजोड़कर शुक्रिया करता हूं आप सभी का।
 
बता दें ‍कि संजय दत्त 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। इसके 3 दिन बाद 11 अगस्त को यह बात सामने आई थी कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू चौथी स्टेज के कैंसर से पीड़ित थे। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सड़क 2’ में दिखे थे। फिलहाल संजय दत्त के पास शमशेरा, केजीएफ 2, पृथ्वीराज और तोरबाज सहित अन्य फिल्में हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगी रिया चक्रवर्ती?