बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। एक्टर ने खुद हाल ही में यह खबर अपने फैंस को दी थी। वह अपना शुरुआती इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्तपाल में ही करवा रहे हैं। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वह आगे के इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका में जिस अस्पताल में उनकी मां नरगिस को एडमिट किया गया था, उनका इलाज भी वहीं किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैंसर का पता चलते ही संजय ने यूएस के वीजा के लिए अप्लाई कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में उन्हें क्लियरेंस मिलने में मुश्किल आ रही थी क्योंकि वह 1993 ब्लास्ट के दोषियों में से एक हैं।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एक करीबी दोस्त ने संजय को मेडिकल ग्राउंड्स पर 5 साल का वीजा दिलवा दिया है। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी पत्नी मान्यता और बहन प्रिया के साथ न्यूयॉर्क रवाना हो सकते हैं। जहां वो Memorial Sloan Kettering Cancer Centre में अपना इलाज करवाएंगे।
हालांकि, संजय दत्त और उनके परिवार की तरफ से अभी तक कुछ भी ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है। एक्टर के फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।