Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

हमें फॉलो करें सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (16:07 IST)
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan World Television Premier: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हुई। अब सलमान खान की इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है।
 
'किसी का भाई किसी का जान' में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को जी सिनेमा पर टेलीकास्ट होने जा रही है। 
 
फिल्म के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर को लेकर सलमान खान ने कहा, जब मैंने पहली बार 'किसी का भाई किसी की जान' की स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे यह तुरंत ही पसंद आ गई थी। भाईजान का किरदार ऐसा है, जिससे मैं निजी तौर पर भी जुड़ता हूं। उसके भाइयों के लिए उसका प्यार और जिस तरह वो अपने होने वाले सास-ससुर और उनके परिवार की रक्षा के लिए हर हद से गुजरता है, वो चीज़ मुझे बहुत अच्छी लगी। 
 
उन्होंने कहा, इस फिल्म में हंसी, जज़्बात और एक्शन भी है और मेरा मानना है कि यह एक संपूर्ण एंटरटेनर है। फरहाद सामजी ने इस फिल्म में शानदार निर्देशन किया है, जहां उन्होंने हम सभी को साथ लाया। अब मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं जब दर्शक हमारे साथ जज़्बातों के इस उतार-चढ़ाव का एहसास करेंगे।
 
निर्देशक फरहाद सामजी ने कहा, किसी का भाई किसी की जान बनाना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव रहा। इस फिल्म के जरिए मुझे रोमांस, इमोशन और एक्शन का बेमिसाल संगम पेश करने का मौका मिला। इन किरदारों के लिए मुझे इसे बेहतरीन कलाकार नहीं मिल सकते थे। हमने इस प्रोजेक्ट में अपना जी-जान लगा दिया है और मुझे यकीन है कि देश के दर्शक इस कहानी और इसके किरदारों से गहराई तक जुड़ जाएंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'द वैक्सीन वॉर' से नाना पाटेकर का दमदार लुक आया सामने, फिल्म में निभाएंगे यह किरदार