सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना हो चुका है। एक्टर 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस सुशांत के सुसाइड केस की जांच कर रही है कि आखिरकार किस वजह से उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। हाल ही में सलमान खान की एक्स-मैनेजर रेशमा शेट्टी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद कयास लगने लगे कि सलमान खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। लेकिन मुंबई पुलिस ने ऐसी किसी संभावना से साफ इंकार किया है।
सुशांत मामले में पुलिस अब तक करीब 35 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें एक्टर के परिजनों, नौकर, कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, निर्माता संदीप सिंह और दोस्तों के अलावा उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा, हीरोइन संजना सांघी और संजय लीला भंसाली शामिल हैं। पुलिस ने यशराज फिल्म्स से सुशांत के कॉन्ट्रेक्ट पेपर्स भी तलब किए थे।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत मामले की जांच कर रहे जोन 9 के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने बताया कि अब तक हमने सलमान खान को कोई समन जारी नहीं किया है। हम आगे क्या करेंगे या नहीं, इसका फैसला आगे की जांच के अनुसार किया जाएगा। लेकिन हमें अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत में उनकी कोई भूमिका नहीं मिली है।
बता दें कि सुशांत मामले में बिहार के एक वकील ने सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर, आदित्य चोपड़ा और संजय लीला भंसाली जैसी 7 बड़ी बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन सभी पर एक्टर को खुदकुशी के लिए उकसाने की बात कही गई थी। हालांकि, बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने इन हस्तियों के खिलाफ दायर मामले को खारिज कर दिया है।