ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर पोस्ट करके ट्रोलर्स के निशाने पर आए सलमान खान, डिलीट किया ट्वीट

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Pakistan ceasefire

WD Entertainment Desk

, रविवार, 11 मई 2025 (11:35 IST)
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीमा पर ड्रोन हमले कर रहा है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। 
 
10 मई की शाम भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ। इसके बाद कई सेलेब्स ने सीजफायर को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने दोबारा ड्रोन हमले शुरू कर दिए। सलमान खान ने भी एक्स पर पोस्ट करके भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर राहत जताई है। 
 
India Pakistan ceasefire
सलमान खान ने लिखा था, 'सीजफायर के लिए भगवान आपका शुक्रिया।' सलमान खान की इस पोस्ट पर कई लोग खुशी जा‍हिर कर रहे थे। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
 
हालांकि बाद में सलमान ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'सीजफायर उतनी देर चला जितना सलमान खान की फिल्म थिएटर में चलती है।' एक अन्य ने लिखा, 'सलमान स्पाइनलेस है। ऑपरेशन सिंदूर पर कुछ नहीं बोले। फिर सीजफायर पर लिखकर डिलीट कर दिया। शर्म आनी चाहिए आपको।' 
 
बता दें जब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था तब सलमान ने किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन जैसे ही सीजफायर की घोषणा हुई उन्होंने ट्वीट कर दिया। इस कारण वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ बच्चन ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, मोदी के नाम की जगह लिखा '....'