बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को सफलता की गारंटी माना जाता है। हालांकि सलमान की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही हैं। इन फिल्मों में से एक 'ट्यूबलाइट' भी है। सलमान खान इन दिनों अपने प्रोड्क्शन हाउस में बनी फिल्म नोटबुक के प्रमोशन में व्यस्त है।
हाल ही में सलमान खान ने फिल्म प्रमोशन के दौरान 2017 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के फ्लॉप होने को लेकर बात की है। सलमान की यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई थी। जब सलमान खान से उनकी फिल्म ट्यूबलाइट के बारे में पूछा गया कि वो ईद पर रिलीज होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर क्यों फ्लॉप हो गई?
इस पर सलमान ने कहा कि ‘जैसा कि मैंने ट्यूबलाइट की रिलीज के समय भी कहा था कि यह मेरी बाकी ईद रिलीज से अलग है। इसमें दर्शकों को वैसी चीजें देखने को नहीं मिलेंगी, जैसी वो देखते आए हैं। इसका विषय थोड़ा सा अलग है।’ मुझे स्क्रिप्ट के बारे में पहले से पता था, इसीलिए मैं इसे सामान्य शुक्रवार को रिलीज करना चाहता था। मुझे पता था कि यह ईद पर रिलीज नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे कहा गया था कि ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज होगी, मैं उसके खिलाफ था। अगर आप देखें तो इस फिल्म ने टीवी और डिजिटल पर अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरे अनुसार ट्यूबलाइट का रिलीज टाइम गलत था।
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।