Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के अपोजिट होंगी ये दो हीरोइन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
, गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (06:45 IST)
अचानक सलमान खान ने ट्वीट पर अपनी नई फिल्म अनाउंस कर सभी को चौंका दिया। बॉलीवुड में खबरचियों और जासूसों की कमी नहीं है, लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगी कि 'कभी ईद कभी दिवाली' नाम की कोई फिल्म भी सलमान प्लान कर रहे हैं, वरना महीनों पहले ही पता चल जाता है कि कौन सी फिल्म की खिचड़ी पकाई जा रही है और क्या स्टोरी होगी। 
 
यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनकी गिनती सलमान के खास दोस्तों में होती हैं। दोनों ने मिल कर कई हिट फिल्में साथ दी हैं और दिन पर दिन दोस्ती मजबूत होती जा रही है। यही फिल्म नहीं, बल्कि सलमान अगली फिल्म 'किक 2' भी साजिद के लिए कर रहे हैं। 

सलमान खान

 
कभी ईद कभी दिवाली में हीरोइन कौन होगी? ये सवाल मुंह फाड़े खड़ा है, लेकिन नाम दौड़ने शुरू हो गए हैं। फिल्म से और सलमान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसमें एक नहीं बल्कि दो हीरोइनें नजर आएंगी। 

सलमान खान

 
सभी जानते हैं कि साजिद नाडियाडवाला कैम्प की जैकलीन फर्नांडीस और कृति सेनॉन खास हैं। ये दोनों साजिद के लिए कई फिल्म कर चुकी हैं। और इनके ही नाम पर एक बार फिर मुहर लग सकती है। इसमें कृति का नाम तो पक्का है। 
 
चूंकि जैकलीन 'किक 2' का भी हिस्सा हो सकती हैं इसलिए शायद उनके नाम पर सलमान सहमत न हो। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जैकलीन के नाम पर भी सहमति बन गई है और कुछ दिनों में इस बात की घोषणा हो सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीरो फिगर कृति सेनन फिल्म 'मिमी' के लिए बढ़ाएंगी 15 किलो वजन