Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर बीते दिनों गोलीबारी की घटना हो गई थी। इस मामले में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी आरोपी बनाया है।
वहीं अब मुंबई क्राइम ब्रांच को एक और कामयाबी हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद ने सलमान के घर फायरिंग करने वाले शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की थी। आरोपी को राजस्थान से मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे कोर्ट में पैस किया जाएगा।
बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली है। मुंबई पुलिस ने बताया था कि थापन ने हिरासत में रहते हुए अपनी जान लेने का प्रयास किया और अस्पताल ले जाने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था।