'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने 'येंतम्मा' का टीजर रिलीज, दिखेगा सलमान खान का लुंगी अवतार

WD Entertainment Desk
सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (16:47 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सलमान इन दिनों इस फिल्म के गानों के जरिए दर्शकों को अलग अलग तरह के म्यूजिक का स्वाद चखा रहे हैं। फिल्म से सबसे पहले रोमांटिक सॉन्ग 'नैयो लगदा' रिलीज किया गया था। इसके बाद एक पंजाबी डांस नंबर 'बिल्ली बिल्ली' जारी किया गया। इसके बाद फिर फॉलिंग इन लव गाना रिलीज किया गया था।

 
हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' से 'बठुकम्मा' गाना पेश किया गया जिसमें एक कल्चरल सॉन्ग की झलक दिखाई दी। वहीं अब फिल्म से एक और धमाकेदार गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो एक हिंदी-तेलुगु फ्यूजन हैं। इस गाने के नाम 'येंतम्मा' है।
 
सलमान और उनकी टीम ने येंतम्मा का टीज़र का जारी किया, जिसमें सलमान और वेंकटेश को लुंगी में देखा जा सकता हैं। इसके विजुअल्स भारत के दक्षिणी भाग से समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाते हुए रंगों से भरे हुए हैं, लेकिन सलमान खान के तड़के के साथ।
 
ये डांस नंबर लोगों को फुलऑन एंटरटेनमेंट देने का वादा करता है, और जिसकी एक झलक गाने के टीजर भर में दिखाई दे गई है। इस गाने को पायल देव ने कंपोज़ किया हैं, वहीं इसे विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया हैं और रफ्तार ने रैप किया हैं। गाने के बोल शब्बीर अहमद के हैं और कोरियोग्राफी जानी मास्टर ने की हैं।
 
इस गाने के टीजर के लास्ट में एक मिस्ट्री मैन को सलमान और वेंकटेश को डांस फ्लोर पर ज्वाइन करते हुए दिखाया गया है, और जिसने सभी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं ये मिस्ट्री मैन राम चरण तो नहीं। वैसे इससे पहले, हैदराबाद में फिल्म के सेट पर राम चरण को सलमान और वेंकटेश के साथ स्पॉट किए जाने की खबरें आ चुकी हैं। 
 
खबरों की माने तो येंतम्मा अपनी तरह का एक अनूठा डांस नंबर है जिसमें सलमान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े और राम चरण हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' एल्बम को हिंदी फिल्म के लिए सबसे बहुमुखी एल्बमों में से एक माना जा रहा है क्योंकि यह हर तरह के म्यूजिक ऑफर करने का वादा करता है। वहीं फिल्म का म्यूजिक पहले से ही लोकप्रिय हो चुका है और येंतम्मा के बाद जिसके आसमान छूने की उम्मीद है, जो 4 अप्रैल को रिलीज होगा।
 
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट में हुई पल्लवी जोशी की एंट्री, निभाएंगी यह किरदार

मीशा अग्रवाल की मौत पर सोमी अली ने जाहिर किया दुख, बोलीं- लाइक्स की दौड़ ने छीन ली पहचान

जाह्नवी कपूर से अलाया एफ तक, इन एक्ट्रेसेस ने अपने स्टाइल से जीता सभी का दिल

राजस्थान की पहली फिल्म ओमलो ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, पिता दे चुके हैं भारतीय सेना में सेवा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

रेड 2 मूवी रिव्यू: रेड की परछाई में भटकी अजय देवगन की एक औसत फिल्म

बॉडीकॉन ड्रेस पहन पलक तिवारी ने फ्लॉन्‍ट किया कर्वी फिगर, लिफ्ट के अंदर बोल्ड अंदाज में दिए पोज

मोनोकिनी पहन स्विमिंग पूल में उतरीं राशि खन्ना, बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर मचाया तहलका

मोनालिसा ने फिर गिराई बिजलियां, जंप सूट में शेयर की सुपर हॉट तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

अगला लेख
More