Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 21 May 2025
webdunia

सलमान खान और शेरा का रिश्ता हुआ 25 साल का, भाईजान ने शेयर की तस्वीर तो यह बोले शेरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan
, सोमवार, 18 नवंबर 2019 (12:12 IST)
सलमान खान के साथ हमेशा उनका साया बनकर रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा खुद भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। शेरा को सलमान खान के साथ रहते हुए 25 साल हो गए हैं। जैसे-जैसे ये रिश्ता पुराना होता गया इसमें उतनी ही मजबूती आती गई। अब इसकी 25वीं सालगिरह पर सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेरा के तस्वीर फोटो शेयर करके 25 साल के साथ के बारे में बताया है। सलमान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- '25 साल और अभी भी मजबूत है।'
तस्वीर में सलमान और शेरा साथ खड़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने बीइंग स्ट्रोंग लिखी टी-शर्ट पहन रखी है। सलमान के तस्वीर शेयर करने के बाद शेरा ने भी इस तस्वीर को रीशेयर करते हुए शुक्रिया अदा किया है। 
 
Salman Khan
शेरा ने लिखा, 'मालिक सलमान खान... यह मेरे मरने तक मजबूत रहेगा।' सलमान और शेरा की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। दोनों के बीच के इस मजबूत रिश्ते की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
 
शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को सिक्योरिटी देने के बदले शेरा साल के करीब 2 करोड़ लेते हैं यानी बतौर फीस उन्हें करीब 16 लाख रुपये महीने के मिलते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 13 : सलमान खान ने ली माहिरा की क्लास, कहा जब तुम पैदा हुई थी तो क्या तुम्हारी मां 12 साल की थी