Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैंने प्यार किया से लेकर हम साथ-साथ हैं तक, प्रेम के रूप में सलमान खान की प्यारी भूमिकाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैंने प्यार किया से लेकर हम साथ-साथ हैं तक, प्रेम के रूप में सलमान खान की प्यारी भूमिकाएं

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (07:03 IST)
सलमान खान का सफर एक सहायक अभिनेता से बॉलीवुड के सुल्तान बनने तक अविस्मरणीय रहा है। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली और उनकी लोकप्रियता समय के साथ और बढ़ती गई। चाहे वह 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ी में टाइगर का किरदार हो या कोई और भूमिका, सलमान ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है। 
 
सलमान खान द्वारा निभाए गए सभी किरदारों में, 'प्रेम' सबसे प्रिय और यादगार रहा है। ‘प्रेम’ ने सलमान खान की पहचान और उनकी विरासत को परिभाषित किया है। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए याद करते हैं राजश्री फिल्म्स में निभाए गए उनके प्रतिष्ठित 'प्रेम' किरदारों को।
 
webdunia
मैने प्यार किया (1989)
यह सलमान खान की पहली बड़ी हिट फिल्म थी, जिसमें उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया। सूरज आर. बड़जात्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान ने एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई, जो न केवल दिल को छूती है, बल्कि उन्हें घर-घर में मशहूर भी बना गई। 'प्रेम' के इस किरदार ने उनकी छवि एक प्यारे और आदर्श प्रेमी के रूप में स्थापित की और राजश्री फिल्म्स के साथ उनकी सफल साझेदारी की नींव रखी।
 
webdunia
हम आपके हैं कौन! (1994)
'हम आपके हैं कौन..!' में सलमान खान ने एक बार फिर 'प्रेम' का किरदार निभाया और दर्शकों का दिल जीत लिया। सूरज आर. बड़जात्या द्वारा निर्देशित और राजश्री फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों पर आधारित एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। सलमान का 'प्रेम' यहां एक आदर्श बेटा, भाई और प्रेमी बनकर उभरा, जिसने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में और भी मजबूत पहचान दी।
 
webdunia
हम साथ-साथ हैं (1999)
'हम साथ-साथ हैं' में सलमान ने एक बार फिर 'प्रेम' का किरदार निभाया, लेकिन इस बार वे एक प्यारे और चुलबुले छोटे भाई के रूप में नजर आए। इस फिल्म में उनके किरदार ने दर्शाया कि वे न केवल एक रोमांटिक हीरो बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में भी कितने खास हैं। सूरज आर. बड़जात्या और राजश्री फिल्म्स के साथ यह उनकी एक और यादगार फिल्म रही।
 
webdunia
प्रेम रतन धन पायो (2015)
सलमान खान ने 'प्रेम रतन धन पायो' में 'प्रेम' की भूमिका को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया। यह फिल्म भी सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित और राजश्री प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित थी। इसमें उनका किरदार न केवल शाही था, बल्कि उन्होंने अपनी पुरानी छवि को एक नए रूप में जीवंत किया। इस फिल्म के जरिए 'प्रेम' का जादू फिर से दर्शकों के सिर चढ़कर बोला।
 
सलमान खान का 'प्रेम' सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक भावना बन चुका है, जिसने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है। राजश्री फिल्म्स के साथ उनके 'प्रेम' किरदार हमेशा याद किए जाएंगे और बॉलीवुड में उनकी खास पहचान का हिस्सा बने रहेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं ने होम स्टे से बदली गांव और गांववालों की तकदीर, जानिए पूरी कहानी