अनुराग कश्यप के बारे में सैयामी खेर के पुराने ट्व‍ीट वायरल, लिखा था- उन्होंने मुझे अपने घर बुलाया और...

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (15:18 IST)
एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोप के बाद एक्ट्रेस सैयामी खेर का डायरेक्टर को लेकर किया गया पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘चोक्ड’ में अनुराग कश्यप के साथ काम कर चुकीं सैयामी खेर ने अपने पुराने ट्वीट को रीट्वीट किया है। सैयामी ने इन ट्वीट्स में अनुराग के बारे में विस्तार से बात की है।

सैयामी ने इसमें लिखा है, “जब मैं पहली बार अनुराग कश्यप से मिली, उन्होंने मुझे अपने घर पर बुलाया। इससे पहले कि मैं कुछ कहती उन्होंने कहा, मेरे मां-पिता मेरे साथ रहते हैं, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह ‘बॉलीवुड का बैड बॉय’ माने जाते हैं। बाहरी दुनिया के मुताबिक उनका जीवन ‘ड्रग्स, महिलाओं और दोषों से भरा हुआ है’। मैंने जो सच बाद में देखा वो पूरी तरह से उलट था।”

सैयामी ने उनके घर के बारे में बताया, “उनका घर एक सामान्य भारतीय घर की तरह था। उनके माता-पिता न्यूज पेपर पढ़ रहे थे, दरवाजे की घंटी लगातार बज रही थी, श्रीलालजी बढ़ते मेहमानों के लिए खाना बना रहे थे, एक बिल्ली घूम रही थी और अनुराग अपने ही घर में एक शांत कोने की तलाश कर रहे थे।”

सैयामी ने अनुराग के साथ काम करने के दौरान अपने अनुभवों के बारे में लिखा है, “उनके फिल्म चोक्ड ऑफर करने से लेकर उसके रिलीज होने तक तीन साल लगे। इस दौरान मैंने उन्हें जाना। वह एक दोस्त, मेंटर और साउंडिंग बोर्ड बन गए। आपको पता होता है कि उनके साथ काम करके सब सच जान सकते हैं। जब उन्हें आपका काम पसंद आता है तो वह नाचने-कूदने लगते हैं, रोने लगते हैं और खुशी जाहिर करते हैं। और अगर उनको पसंद नहीं आता, तो वह आपको बता देते हैं। उनके पास कोई फिल्टर नहीं है। शायद यही उनका वरदान और अभिशाप दोनों है।”

सैयामी ने अंत में लिखा है, “उन्हें व्हिस्की बहुत पसंद है, जो मैं उन्हें कम करने के लिए कहती रहती हूं। उनमें एक बच्चे जैसी मासूमियत और खुला दिल है जो आज के समय में शायद ही मिले। वह हमेशा खुद से पहले दूसरे लोगों के बारे में सोचते हैं। ऐसे लोग दुर्लभ हैं जो वास्तव में आपके लिए खुश होते हैं। आज, जब तीन साल पहले मुझे खारिज करने वाले लोगों ने मेरे काम की सराहना की, तो अनुराग जितना कोई भी खुश नहीं हुआ। मुझमें भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया। मुझे अपने आप पर भरोसा करना सिखाने के लिए धन्यवाद!”

वहीं, अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

स्कूल में माला सिन्हा को डालडा कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, बचपन से देखती थीं अभिनेत्री बनने का ख्वाब

रीता सान्याल के लिए रात में हरियाणवी बोलने की प्रैक्टिस करती थीं अदा शर्मा

कैसी होने वाली है कंगुवा की कहानी? प्रोड्यूसर के. ई. ज्ञानवेल राजा ने खोला राज

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शुरू की द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग, दिखाई पहले दिन की झलक

13 साल की उम्र में प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, बताई वजह

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More