फिल्म Kya Kehna के सेट पर बुरी तरह घायल हो गए थे Saif Ali Khan, लगे थे 100 टांके

Webdunia
बुधवार, 19 मई 2021 (17:33 IST)
सैफ अली खान ने साल 1993 में आई फिल्म 'परंपरा' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। सैफ मौजूदा दौर के लोकप्रिय कलाकारों में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने फिल्म जगत को कई यादगार फिल्में दी हैं। जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर हादसे के बाद सैफ को 100 टांके लगे थे।

 
यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी। 'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में अभिनेता ने खुलासा करते हुए बताया था कि फिल्म 'क्या कहना' के सेट पर घायल होने के बाद उन्हें 100 टांके लगे थे। इस घटना के बारे में बताते हुए सैफ ने कहा था कि इस फिल्म के दौरान उनकी दोस्ती अभिनेत्री प्रीति जिंटा से हुई थी।
 
सैफ ने स्वीकार किया था कि वह इस फिल्म की को-स्टार प्रीति को प्रभावित करने के चक्कर में चोटिल हुए थे। सैफ ने कहा, मैं प्रत्येक दिन जुहू बीच पर बाइक से कूदने की प्रैक्टिस करता था। मुझे एक रैंप पर कूदना होता था। इसके शूट के लिए टीम खंडाला के लिए रवाना हुई थी। वहां बहुत तेज बारिश हो रही थी और मिट्टी भी काफी गिली थी। वहां का ग्राउंड वैसा नहीं था, जैसा मैं जुहू में प्रैक्टिस करता था।
 
उन्होंने आगे बताया कि प्रीति को इंप्रेस करने की कोशिश में बाइक फिसल गई और घटना हो गई। इस घटना के बाद वह 30 बार गोल घूमते हुए एक पत्थर से टकरा गए थे। इस घटना में उनका पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया था और उन्हें काफी चोट आई थी।
 
इसके बाद सैफ को अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर को टांके लगाने के लिए ढूढ़ा गया। इस घटना के वक्त सैफ के साथ मौजूद प्रीति प्लास्टिक सर्जन के बंदोबस्त के साथ बाकी चीजों के इंतजाम में लग गई थीं। सैफ ने इस घटना को अपनी जिंदगी का सबसे खतरनाक घटना बताया था।
 
सैफ इस फिल्म में कैसनोवा की भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म शादी से पहले यौन संबंध बनाने के विषय के इर्दगिर्द थी। इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था। फिल्म में चंद्रचूढ़ सिंह, अनुपम खेर और फरीदा जलाल दिखी थीं। फिल्म में प्रीति को प्रिया की भूमिका में देखा गया था, जो शादी से पहले गर्भवती हो जाती हैं। 
 
सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह 'बंटी और बबली 2' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह भूत पुलिस और आदिपुरुष में भी नजर आएंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी पर लगा रोडीज में सिलेक्शन के लिए 20 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

बाफ्टा 2025 से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बेस्ट फिल्म बनी कॉन्क्लेव, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा लगाए गए आरोपों पर एकता कपूर के वकील ने जारी किया बयान

कानूनी पचड़े में फंसे अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More