Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋचा चड्ढा-अली फजल के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऋचा चड्ढा-अली फजल के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (16:49 IST)
Richa Chadha became a mother: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर किलकारियां गूंज गई है। कपल एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं। बीते दिनों ही ऋचा ने मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया था। अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। 
 
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हम 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से झूम रहे हैं। हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं।'
 
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने हाल ही में एक मैटरनिटी फोटोशूट के लिए पोज दिया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा था, इतना शुद्ध प्रेम दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय प्रकाश की किरण के? इस अविश्वसनीय जर्नी में मेरा साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल।
 
ऋचा ने लिखा था, इस जीवन और कई अन्य जीवन में, तारों और आकाशगंगाओं के माध्यम से... हमारे प्राकृतिक आवास में हमें शूट करने के लिए जीनियस @ridburman को बुलाने के लिए धन्यवाद कनिका गुलाटी। हम प्रकाश के योद्धा, करुणा, सहानुभूति, उपचार और सबसे बढ़कर प्रेम की संतान को जन्म दें.. आमीन!
 
webdunia
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। कई सालों तक डेट करने के बाद ऋचा चड्ढा ने मिर्जापुर एक्टर अली फजल से 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी। इसी साल फरवरी में कपल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। 
 
ऋचा चड्ढा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आई थीं। वहीं अली फजल वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में एक बार फिर गुड्डू भैया के किरदार में नजर आ रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकटे प्रेत को भगाने फिर लौटी स्त्री, राजकुमार राव की स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज