Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रसिका दुग्गल ने शुरू की 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, निभा रहीं वॉलीबॉल कोच का किरदार

हमें फॉलो करें रसिका दुग्गल ने शुरू की 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग, निभा रहीं वॉलीबॉल कोच का किरदार
, शनिवार, 29 जनवरी 2022 (16:14 IST)
अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री रसिका दुग्गल बहुत ही जल्द एक और धमाकेदार प्रोजेक्ट से दर्शकों का दिल जितने के लिए तैयार है। रसिका 'मिर्जापुर' सीरीज से लोगों के दिलों घर कर चुकी है। अब वह निष्ठा शैलाजन और धवल शाह की सीरीज 'स्पाइक' में दिखाई देंगी।

 
रसिका दुग्गल ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में 'स्पाइक' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। सीरीज के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग रसिका के जन्मदिन यानी 17 जनवरी को शुरू होने वाली थी मगर कोरोना की तीसरी लहर के साथ बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के कारण 'स्पाइक' की टीम ने इसे स्थगित कर दिया था।
 
रसिका पांच दिनों तक देवभूमि में रुकी रहेंगी। आने वाली यह सीरीज उनकी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें वो एक वॉलीबॉल कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी। अपने आप को पूरी तरह से किरदार में ढालने के लिए इन्होने मुंबई में 3 महीने वॉलीबॉल को सीखा हैं।
 
रसिका एक मंजी हुई कलाकार हैं। इन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा करने के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में पहला शूटिंग शेड्यूल भी पूरा किया था। अपने करियर के दौरान वह कई तरह की भूमिका निभा चुकी है और हर प्लेटफार्म पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। 
 
अपने इस नए जॉनर को लेकर उत्साहित रसिका ने कहा था कि मुझे स्पोर्ट्स ड्रामा देखना बहुत पसंद है। यह एक ऐसा जॉनर है जो सूत्रित के बावजूद भी मुझे काफी उत्साहित करता हैं। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह रोल ऑफर किया गया। जहां मुझे कुछ नया सीखने को मिलता है मैं स्वाभाविक रूप से उन सभी भूमिकाओं के लिए तैयार रहती हूं।
 
रसिका ने कहा था, वॉलीबॉल एक कठिन खेल है और इसके लिए प्रशिक्षण और खेल सीखने की कोशिश करना मेरे लिए बेतहाशा रोमांचक रहा। शो में मेरा किरदार मेरे अब तक के निभाए हुए सभी किरदारों से बिलकुल अलग हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल, बोलीं- खुद का व्यक्तित्व होना महत्वपूर्ण