कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। इस वायरस की चपेट में आकर हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है। वहीं कई सेलेब्स भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं और कई अपनी जान भी गंवा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के एडिटर अजय शर्मा का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।
जग्गा जासूस, लूडो, प्यार का पंचमामा 2, इंदू की जवानी, कारवां, हाई जैक, क्रुक जैसी तमाम फिल्मों के युवा एडिटर अजय शर्मा की कोरोना से संक्रमित होने के चलते दिल्ली में मौत हो गई। अजय के निधन से 10 दिन पहले फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट कर उनके लिए ऑक्सीजन बेड की गुहार लगाई थी।
अजय के कोरोना से मौत की पुष्टि उनके एक करीबी दोस्त ने की है। वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
श्रिया पिलगांवकर ने ट्वीट किया- 'टूट गई हूं। हमने आज अजय शर्मा को खो दिया। वो सिर्फ एक बेहतरीन एडिटर ही नहीं बल्कि इंसानियत का हीरा भी थे सही नहीं हुआ।
फिल्म एडिटर टी सुरेश ने लिखा, जिंदगी बहुत गलत करती है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले अजय शर्मा, एक उम्दा प्रतिभा बहुत जल्दी चला गया। उनके परिवार और दोस्तों को इस मुश्किल समय में मेरी संदेवनाएं।
खबरों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव अजय शर्मा पिछले दो हफ्ते से नई दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती थे। उनका निधन मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 1.00 से 2.00 बजे के बीच हुआ है। अजय शर्मा ने बर्फी, ये जवानी है दीवानी, अग्निपथ, काई पो चे, लाइफ इन मेट्रो, द डर्टी पिक्चर के लिए भी बतौर असिस्टेंट एडिटर काम किया था।