Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरारा सूट पहनकर रश्‍मि देसाई ने दिखाई कातिलाना अदाएं, देखिए तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rashami Desai Ethnic Look

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (16:14 IST)
Rashami Desai Ethnic Look: एक्ट्रेस रश्‍मि देसाई देश की सबसे आकर्षक और मनमोहक दिवाओं में से एक हैं। मनोरंजन के क्षेत्र में उन्होंने जिस तरह का सफर तय किया है, उसे देखते हुए कोई भी उनकी प्रशंसा और सम्मान किए बिना नहीं रह सकता। 
 
Rashami Desai Ethnic Look
फैशन और स्वैग वास्तव में रश्मि के डीएनए में चलता है और यही कारण है कि, उन्होंने अपनी सनक और पसंद के अनुसार किसी भी चीज और हर चीज में दिल को छू लेने और छुरा घोंपने का असीमित आत्मविश्वास मिला है। 
 
Rashami Desai Ethnic Look
जहां पूरे साल नेटिज़न्स को रश्मि को कुछ गंभीर पश्चिमी फैशन लक्ष्यों के साथ जलते हुए देखने को मिलता है, वहीं ईद के शुभ अवसर पर, उसने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता से सभी को घुटनों के बल झुकने पर मजबूर कर दिया। 
 
Rashami Desai Ethnic Look
इस साल ईद के मौके पर रश्मि को स्टाइलिश सिल्वर शरारा सूट में अपने एलीमेंट और अपने बेहतरीन एथनिक स्वैग में देखा गया था। उन्होंने कुछ विशेष अनुकूलित आभूषणों के साथ अपने लुक को पूरी तरह से निखारा।
 
Rashami Desai Ethnic Look
रश्मि देसाई के संपूर्ण लुक को देखकर, हमें वास्तव में लगता है कि रॉयल्टी ने क्लास और लालित्य के साथ विलासिता का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के तुरंत बाद, फैंस कमेंट सेशन में रश्मि देसाई की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो, रश्मि देसाई टीवी के बाद जल्द ही अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही है। वह फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नजर आएंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीनत अमान के लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- हमारी संस्कृति इसकी कोई मान्यता नहीं...