rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रणवीर सिंह ने अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट में अपनाया एजेंट अवतार, जबरदस्त लुक आया सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ranveer Singh Upcoming Movie

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 (17:33 IST)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने अब तक की सबसे जबरदस्त लुक से पर्दा उठा दिया है। यह एक ऐसी झलक है जो ताकत, मकसद और जोश से रूबरू करते हुए उसका एहसास दिला रही है। इस जबरदस्त लुक में वह पूरा फाइट गियर पहने, आंखें सीधी और पक्की रखे हुए, वह हर तरह से उस काम पर जाने वाले शख्स लग रहे हैं, जो जंग के लिए पूरी तरह से फोकस्ड, निडर और तैयार है।
 
यहां रणवीर में असलीपन दिख रहा है, कोई दिखावा नहीं, कोई नाटक नहीं, बस जोश और भरोसा। यही वह रणवीर हैं जिन्हें दर्शक देखने के लिए इंतजार कर रहे थे, पूरी तरफ से बेबाक, आजाद और पूरी तरह अपने आप पर मजबूत।
 
webdunia
यह सिर्फ़ एक नया लुक नहीं है, बल्कि कुछ बड़ा शुरू होने जैसा लग रहा है। एक दुनिया जो धीरे-धीरे आकार ले रही है, जिसमें पहले ही बॉबी देओल और श्रीलीला शामिल हैं, और दर्शकों के लिए नए कनेक्शंस और घटनाओं की ओर इशारा कर रहे हैं,जिन्हें वे अब समझना शुरू कर रहे हैं।
 
हिम्मत, तनाव, माहौल! सब कुछ एक बड़ी और महत्वाकांक्षी दुनिया की ओर इशारा करता है। कुछ बड़ा आने वाला है, और यह पहला लुक बस उसकी चिंगारी है। ऐसे ने अब बस एक सवाल बचता है और वो यह हुआ कि यह इंटरनेट पर कितने समय में धूम मचाने वाला है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में हुई पार्वती और ओम की एंट्री, क्या तुलसी और मिहिर के बीच मिटा पाएंगे दूरी?