Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' में दो सौ करोड़ रुपये सिर्फ कम्प्यूटर ग्राफिक्स पर होंगे खर्च

हमें फॉलो करें रणबीर-आलिया की 'ब्रह्मास्त्र' में दो सौ करोड़ रुपये सिर्फ कम्प्यूटर ग्राफिक्स पर होंगे खर्च
भारत में भी अब महंगी फिल्में बनने लगी हैं। बाहुबली सीरिज की दो फिल्में 250 करोड़ में बनी थी। आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

अब तक जो फिल्में रिलीज हुई हैं उसमें 'रोबोट' अब तक की सबसे महंगी फिल्म है। इसका बजट 250 करोड़ रुपये था। इसके सीक्वल '2.0' का बजट 542 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 
 
ऐसी ही एक महंगी फिल्म करण जौहर बना रहे हैं। उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' एक सुपरहीरो की फिल्म है। इस तरह की फिल्मों में स्पेशल इफेक्ट्स पर काफी पैसा खर्च किया जाता है और करण जौहर दिल खोल कर खर्च कर रहे हैं। 
 
बताया जा रहा है कि फिल्म के कम्प्यूटर ग्राफिक्स पर ही 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी महंगी है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे हैं। 
 
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले वर्ष 15 अगस्त पर रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

43 वर्षीय हॉट एक्ट्रेस वापसी के लिए तैयार, जरूरत है अच्छी स्क्रिप्ट की