ramoji rao passes away: रामोजी ग्रुप के फाउंडर रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया है। उन्होंने सुबह करीब 4:50 बजे हैदराबाद के अस्पताल में 87 की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी 5 जून से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे। वह हार्ट से जुड़ी दिक्कतों से जूझ रहे थे।
रामोजी राव का पार्थिव शरीर रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया हैं। तेलंगाना सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ रामोजी राव का अंतिम संस्कार करने की घोषणा की है।
रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, रामोजी राव के निधन से बहुत दुखी हूं। वह दूरदर्शी थे जो भारतीय मीडिया में क्रांति लेकर आए। उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी है। उनके अथक प्रयासों की वजह से उन्होंने मीडिया और इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए मानक तय किए।
रामोजी राव एक सफल उद्यमी, फिल्म निर्माता और मीडिया टायकून थे। उनका असली नाम चेरूकुरी रामोजी राव था। पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की नींव रखी थी। इसमें दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन हॉटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडू तेलुगु अखबार भी आता है।