Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामायण नाटक का हुआ सफल मंचन, भगवान राम के किरदार में नजर आए कुणाल छाबड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ramayan drama staged

WD Entertainment Desk

, रविवार, 6 अप्रैल 2025 (12:08 IST)
राम नवमी के मौके पर संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा संगीतमय रामायण नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक में 40 से अधिक टीवी और फिल्म कलाकारों ने प्रस्तुति दी। नाटक में राम का किरदार फिल्म अभिनेता कुणाल छाबड़ा, सीता का किरदार फ़िल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी और लक्ष्मण के रूप में कुशवाह सम्राट और हनुमान के रूप में अमन कुमार और रावण के रूप राजेश मिश्रा नजर आए। 
 
नाटक में नृत्य कोरियोग्राफी – जयंती माला मिश्रा ने की। वहीं राम का किरदार निभाने वाले कुणाल छाबड़ा कई टीवी शो और सीरीज में काम कर चुके हैं। वहीं माता सीता का किरदार निभाने वाली संगीता तिवारी बॉलीवुड, साउथ और अन्य इंडस्ट्री में 50 से अधिक फिल्मों में मुख्य नायिका के रूप में काम कर चुकी है। 
 
Ramayan drama staged
रावण के रूप में नजर आए राजेश मिश्रा ने 30 वर्षों से 100 से अधिक फिल्मों और कई नाटकों में काम किया। हनुमान का किरदार निभा रहे अमन कुमार (प्रसिद्ध गणेश आचार्य नृत्य सम्राट के निजी सहायक, प्रसिद्ध निर्देशक राजीव एस रुइया के साथ 4 वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। 
 
वहीं नाटक में बाली का किरदार निभाने वाले अमित पांडे हाल ही में अजय देवगन की फिल्म फिल्म भोला में हिटलर नामक एक नकारात्मक किरदार में नजर आए थे। सुरपंखा का किरदार निभा रहीं जयंतीमाला मिश्रा बनारस घराने की दसवीं पीढ़ी है जिसने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत काम किया है। 
 
इस नाटक आयोजन संगीता तिवारी ट्रस्ट द्वारा आनंद मोहन माथुर सभागृह इंदौर में किया गया था। कलाकृति केंद्र पिछले 25 वर्षों से अलग-अलग कलाकारों द्वारा यह नाटक रामायण कर रहा है। नाटक का संचालन आरती गुप्ता ने किया, मुंबई और दिल्ली आधारित मॉडल, खेल और कॉर्पोरेट एंकर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कृष 4 से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे रितिक रोशन, बोले- बहुत नर्वस हूं...