Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 25 May 2025
webdunia

स्त्री 2 में लड़की के रोल में नजर आने वाले थे राजकुमार राव, एक्टर ने शेयर किया डिलीटेड सीन का फोटो

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stree 2

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 28 अगस्त 2024 (11:21 IST)
Stree 2 BTS photo: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 580 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर कुछ फनी तस्वीरें शेयर की है। 
 
राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में राजकुमार राव लड़की के अवतार में नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव विग लगाए हुए रेड क्रॉप-टॉप और मिनी ब्लू स्कर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन शिमरी श्रग पहना हुआ है। 
 
तस्वीरों में राजकुमार राव बेहद फनी दिख रहे हैं। इसके साथ राजकुमार ने बताया कि इस फनी सीन को फिल्म में जगह नहीं मिली। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये फिल्म में मेरे पसंदीदा और फनी सीन्स में से थे लेकिन फाइनल कट में इस फिल्म जगह नहीं पाई। क्या देखना चाहते हैं ये सीन्स फिल्म में? आप सब बताओ?' 
 
राजकुमार राव की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। फिल्म में भूतनी का रोल निभाने वाली भूमि राजगोर ने कमेंट किया, 'मैंने इस सीन को शूट होते देखा था, इसमें राजकुमार की हील टूटी थी और वह विग से लड़ाई कर रहे थे।' कई फैंस इस सीन को फिल्म की ओटीटी के साथ एड करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्त्री 2 की सक्सेस के बाद नए घर में शिफ्ट होंगी श्रद्धा कपूर, इस सुपरस्टार की बनेंगी पड़ोसन