Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रजनीकांत के छोटे फैंस को लगा झटका, सिनेमाघरों में देख पाएंगे कुली, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें film coolie

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (15:52 IST)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीजहुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लोकेश कनकराज की इस एक्शन फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। 
 
हालांकि रजनीकांत के छोटे फैंस फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे। क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'कुली' को A सर्टिफिकेट दिया है। इससे दर्शकों का एक वर्ग काफी नाराज है। रजनीकांत के प्रशंसकों में पारिवारिक दर्शक और बच्चे एक बड़ा हिस्सा है। कुली को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि परिवार अपने बच्चों को इस फिल्म को दिखाने सिनेमाघर नहीं ले जा पाएंगे। 
 
किसी भी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेशन तब दिया जाता है जब फिल्म में ज्यादा हिंसा हो या सेक्शुअल कंटेंट हो। फिल्म कुली एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत फुलऑन एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 36 साल बाद ऐसा मौका आया है जब रजनीकांत की फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। 
 
इससे पहले साल 1982 में रिलीज हुई रजनीकांत की पुदुक्काविधाई, 1982 की रंग और 1985 की नान सिगप्पु मनिता को 'ए' सर्टिफिकेट मिल चुका है। 
 
फिल्म 'कुली' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, और मोनिशा ब्लेसी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 साल की बेटी सुकृति वेणी बांद्रेड्डी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, पिता सुकुमार बोले- तुम पर बहुत गर्व करता हूं