Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज शो टाइम में सुपरस्टार का किरदार निभाएंगे राजीव खंडेलवाल, बोले- इस किरदार से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा हूं...

हमें फॉलो करें वेब सीरीज शो टाइम में सुपरस्टार का किरदार निभाएंगे राजीव खंडेलवाल, बोले- इस किरदार से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा हूं...

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (17:11 IST)
Web Series Showtime: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल भी नजर आने वाले हैं। करण जौहर के धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी शो टाइम बॉलीवुड के पर्दे के पीछे के कई दिलचस्प किस्सों को लेकर बनायी गई है।
 
राजीव खंडेलवाल ने शो टाइम में सुपरस्टार अरमान सिंह का किरदार निभाया है। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने सीरीज की कहानी और किरदारों के बारे में बात की। उन्होंने अपने किरदार से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे भी किए। 
राजीव खंडेलवाल ने बताया, शो टाइम में मेरा किरदार कई सुपरस्टार्स से प्रेरित है। इस सीरीज में कई कलाकार की कहानी को दिखाया जाएगा। हालांकि, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, लेकिन मुझे यकीन है कि सीरीज देखकर आपको उनमें से कुछ की याद जरूर आएगी। इन सुपरस्टार्स को हमने अतीत में देखा है।

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
राजीव खंडेलवाल ने कहा, शो टाइम में वह कहानियां हैं जो हमने सुपरस्टार्स के बारे में सुनी हैं। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। शुरूताअी दौर में शो टाइम करने से मैंने ना कह दिया था। मुझे लगा कि यह कुछ बहुत अलग है। मैं कभी भी अरमान के किरदार से खुद को जोड़ नहीं पाया हूं। मैं बहुत अलग इंसान हूं, इसलिए यदि आप मेरे करियर ग्राफ या मेरी पसंद को देखेंगे, तो आपको अहसास होगा कि मैं उन कलाकारों में से नहीं हूं। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस किरदार से बिल्कुल भी जुड़ा नहीं हूं; यह मैं बिल्कुल नहीं हूं. लेकिन एक अभिनेता के रूप में, मैंने सोचा कि यदि मैं इसे हासिल कर सका, तो यह एक व्यक्तिगत जीत होगी। जिस तरह से यह हुआ उससे मैं बहुत खुश हूं।शो टाइम का उद्देश्य हिंदी फिल्म उद्योग की कमजोरियों को उजागर करना है।
 
शो टाइम में इमरान हाशमी, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, श्रिया सरन, राजीव खंडेलवाल, विशाल वशिष्ठ और महिमा मकवाना की अहम भूमिका है। धर्मेटिक एंटरटेनमेन्ट द्वारा निर्मित, सुमित रॉय और शोरनर मिहिर देसाई द्वारा रचित एवं लिखित, इस सीरीज का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। वेबसीरीज शोटाइम 8 मार्च 2024 को डिज्ऩी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनिल कपूर ने कोलकाता में फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल के पहले एडिशन में की शिरकत