राज कुन्द्रा के मामले में नया खुलासा, WhatsApp पर Group बनाकर करते थे धंधा

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (11:53 IST)
राज कुन्द्रा लगातार फंसते जा रहे हैं। अब उनके मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार राज और उनके रिश्तेदार ने एक कंपनी बनाई जो यूके बेस्ड थी। ये कंपनी पोर्न फिल्मों के लिए एजेंट्स को कॉन्ट्रेक्ट देती थी। फिल्मों को ईमेल के जरिये पहुंचाया जाता था और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता था। 
 
खुलासा ये हुआ है कि राज ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप के जरिये हर दिन कितनी कमाई हुई। काम करने वालों को कितना पैसा देना है। धंधे में कमाई हो रही है या घाटा, इस तरह की बातें लगातार होती थी। राज कुन्द्रा के बिज़नेस का जाल मुंबई से लंदन तक फैला हुआ है। 
 
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को अश्लील  फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा पर अश्लील  फिल्म बनाने के अलावा ऐप पर अपलोड करने का भी आरोप है। 
 
इसके पहले राज का पहले IPL सट्टेबाजी में उनका नाम आया था, इसके बाद Bitcoin scam में कुंद्रा का नाम आया था। लेकिन इस बार अश्‍लील फि‍ल्‍में बनाने और उन्‍हें ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अपलोड करने के मामले ने सबको चौंका दिया है।
 
राज के पिता लुधियाना से लंदन चले गए थे, वहां उन्होंने पहले बस कंडक्टर की तरह काम किया फिर एक छोटा बिजनेस खोला, मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं। राज का जन्म लंदन में ही हुआ और वो 2004 यानी 29 साल की उम्र में ही ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर एशियाई व्यक्ति बन गए थे। राज कुंद्रा ग्रुपको (Groupco) डेवलपर्स से जुड़े हुए हैं। ये एक रियल एस्टेट फर्म है जो भारत के 8 शहरों में काम करती है। इसके अलावा और भी कई कंपनियों के काम कुंद्रा के काम में शामिल हैं।
 
बॉलीवुड के लोग हतप्रभ हैं। आम लोग आश्चर्य में हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर राज के पास किस बात की कमी थी जो वे ऐसे काम करते रहते हैं। शिल्पा शेट्टी जैसी खूबसूरत बीवी और अरबों रुपये के मालिक होने के बाद भी वे विवादास्पद और अनैतिक काम क्यों कर रहे हैं? 

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More