Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 20 May 2025
webdunia

अजय देवगन इलियाना से पूछा क्या तुम शादीशुदा हो?

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेड
खूबसूरत इलियाना डिक्रूज ऐसी एक्ट्रेसेस में शामिल है जिन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बता रखा है। उन्होंने पिछले साल क्रिसमस सेलीब्रेशन के वक़्त इंस्टाग्रम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन को हबी कहा था। तभी से उनके फैंस यह मानने लगे थे कि इलियाना ने एंड्रयू से शादी कर ली है। हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं है और इलियाना ने इसके बारे में बात भी की। 
 
इलियाना ने कहा मुझे नहीं पता कि क्या कमेंट करना चाहिए। प्रोफेशनली मेरा काम बहुत अच्छा चल रहा है। पर्सनली भी मेरा सब कुछ अच्छा चल रहा है। मैं दोनों तरीकों से खुश हूं। मुझे नहीं लगता कि इसमें मुझे कोई कमेंट करना चाहिए। मैंने अपनी पर्सनल लाइफ काफी पर्सनल रखी हुई है। मैं उसके बारे में ज़्यादा बात करना पसंद नहीं करती। लेकिन दुनिया में देखने के लिए अभी बहुत सी चीज़े हैं। 
 
यह बात इलियाना ने तब कही जब वे अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' के लिए मीडिया से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान अजय ने इलियाना से पूछा कि क्या वो शादीशुदा है, तो इलियाना ने यह जवाब दिया। इससे पहले भी इलियाना कह चुकी है कि उनके लिए शादी और लिव-इन रिलेशनशिप अलग चीज़ें नहीं हैं। सिर्फ एक कागज के टुकड़े का फर्क है। एंड्रयु के लिए मेरा कमिटमेंट कभी नहीं बदलेगा। 
 
फिल्म 'रेड' का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इलियाना और अजय इससे पहले फिल्म 'बादशाहो' में भी साथ काम कर चुके हैं। फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज़ होने वाली है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर-दीपिका करने जा रहे हैं डेस्टिनेशन वेडिंग!