Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंदी मीडियम 2 में यह अभिनेत्री बनेगी इरफान खान की पत्नी!

हिंदी मीडियम के सीक्वल में राधिका आप्टे इरफान खान की पत्नी का रोल निभा सकती हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hindi Medium 2
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। इरफान खान कैंसर का इलाज करवाकर वापस लौट आए हैं। फिल्म मेकर्स हिंदी मीडियम 2 की तैयारियां शुरू कर दी है। इस फिल्म से नया नाम जुड़ने जा रहा है।
 
Hindi Medium 2
खबरे है कि इस फिल्म में इरफान खान के अपोजिट बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे को अप्रोच किया गया है। राधिका आप्टे इरफान खान की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, राधिका मदान इरफान की टीनएज बेटी का रोल प्ले करेंगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। 
 
Hindi Medium 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी इरफान खान की बेटी के ईर्दगिर्द घूमेगी, जो अपनी हायर स्टडी के लिए विदेश जाना चाहती है। इस फिल्म की शूटिंग यूएस और लंदन में की जाएगी। फिल्म का नाम भी बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो फिल्म का नाम इंग्लिश मीडियम हो सकता है। 
 
हिंदी मीडियम साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में इरफान खान पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर के साथ नजर आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीदों के परि‍जनों की मदद के लिए सलमान खान भी आए आगे, केंद्रीय मंत्री ने की सराहना