Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रेस 3 की यूनिट को जैकलीन फर्नांडीज़ ने सकते में डाल दिया

जैकलीन ने खुद किए सारे दमदार एक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें रेस 3
जैकलीन फर्नांडीज अपनी आने वाली फिल्म 'रेस 3' में दमदार एक्शन सीन निभाते हुए नज़र आएंगी, लेकिन इन एक्शन दृश्यों के लिए जैकी ने किसी स्टंट डबल का इस्तेमाल नहीं किया है। जैकलीन इससे पहले भी एक्शन फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन इस बार सलमान खान अभिनीत रेस 3 में पहली बार चुनौतीपूर्ण एक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करते नज़र आएंगी।

रेस 3

 
सख्त ट्रेनिंग 
अपने एक्शन सीक्वेंस को स्वयं करने वाली, जैकलीन ने एमएमए, किक-बॉक्सिंग और अन्य प्रकार के एक्शन फॉर्म का प्रशिक्षण लिया ताकि वह खुद अपने एक्शन सीन को सरलता से निभा सके। कई महीनों के सख्त प्रशिक्षण में अभिनेत्री रोज़ाना 2 घंटे का वक़्त एक्शन मूव्स के अभ्यास में व्यतीत करती थीं।

रेस 3

 
बड़ा रोल 
रेस की इस तीसरी फ्रेंचाइजी में एक्शन एक स्तर और ऊंचा रहेगा। जैकलीन फर्नांडीज ने इस सीरिज के दूसरे पार्ट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन अभिनेत्री इस तीसरे भाग में उनका किरदार ज्यादा बड़ा और सशक्त है। 
 
यूनिट को डाला सकते में 
कड़े प्रशिक्षण से गुज़र चुकी जैकलीन ने बैंकॉक और अबू धाबी में एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया था। जैकलीन को एक्शन मोड़ में देखकर, प्रोडक्शन यूनिट भी सकते में थी। स्टाइलिश एक्शन सीन का प्रदर्शन करते हुए, फ़िल्म के ट्रेलर में हमें जैकलीन के क्रूर लुक की झलक देखने मिली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान-आमिर-अक्षय की ठुकराई फिल्म क्या रणबीर कपूर करेंगे?