बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए प्रत्येक जवान के परिवार को 5-5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
अभिनेता बच्चन के प्रवक्ता ने बताया कि वह विभिन्न सरकारी सूत्रों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहां और कैसे इस राशि को जवानों के परिवारों तक पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने कहा, हां, अमिताभ बच्चन प्रत्येक शहीद के परिवारों को पांच लाख रुपए दे रहे हैं और वह ऐसा करने का सही तरीका तलाश रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने 16 फरवरी को विराट कोहली के फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी शिरकत रद्द कर दी थी। अब यह कार्यक्रम शनिवार को होगा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।