93वें अकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा हो गई है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के साथ सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का ऐलान किया। प्रियंका तब खुशी से झूम उठीं, जब उनकी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' बेस्ट ऐडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए नामांकित हुई।
बता दें इस साल ऑस्कर सेरेमनी 25 अप्रैल को होनी है। प्रियंका ने जब नामित हुईं फिल्मों की सूची में अपनी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' का नाम देखा तो वह अपना रोमांच छिपा नहीं पाईं। प्रियंका खुशी से झूम उठीं।
इस फिल्म में प्रियंका के साथ अभिनेता राजकुमार राव नजर आए थे। इसके लेखक-निर्देशक रमीन बहरानी को बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए नामित किया गया है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, 'हम अभी-अभी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। रमीन को बधाई। खुद में गर्व महसूस कर रही हूं।'
नेटफ्लिक्स को ऑस्कर में सबसे ज्यादा 35 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मैंक' को सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले हैं। 'द ट्रायल ऑफ शिकागो 7' को छह नामांकन मिले हैं। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया है।
पिछले साल नेटफ्लिक्स की 24 फिल्में ऑस्कर के लिए नामित हुई थीं और दो फिल्मों को ऑस्कर मिला था। बता दें कि अमेजन को 12 श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। ऑस्कर की सूची में दिवंगत अभिनेता चैडविक बोसमैन का नाम भी शामिल है। उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्म 'मा रेनीज ब्लैक बॉटम' के लिए नामांकित किया गया है।
उनकी इस फिल्म को पांच अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। इस अमेरिकी ड्रामा फिल्म के निर्देशन की कमान जॉर्ज सी वोल्फ ने संभाली थी। बता दें कि 'ब्लैक पैंथर' स्टार चैडविक की पिछले साल कैंसर के चलते मौत हो गई थी। यह फिल्म उनकी मृत्यु के बाद रिलीज हुई थी।