Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्राइम वीडियो ने की ओरिजिनल ड्रामा सीरीज वैक गर्ल्स के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्राइम वीडियो ने की ओरिजिनल ड्रामा सीरीज वैक गर्ल्स के वर्ल्डवाइड प्रीमियर की घोषणा

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 13 नवंबर 2024 (15:06 IST)
प्राइम वीडियो ने अपनी ओरिजिनल ड्रामा सीरीज 'वैक गर्ल्स' के प्रीमियर की तारीख की घोषणा कर दी है। पद्मश्री पुरस्कार विजेता सूनी तारापोरेवाला ने इस सीरीज का निर्माण एवं निर्देशन किया है जिसे सूनी, इयाना बातिवाला और रॉनी सेन ने साथ मिलकर लिखा है। 
 
इस सीरीज को मैटर एंटरटेनमेंट, चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और जिगरी दोस्त प्रोडक्शंस के बैनर तले केलब फ्रैंकलिन, विकेश भूटानी और सूनी तारापोरवाला ने प्रोड्यूस किया है। कॉमेडी, ड्रामा, डांस और म्यूजिक से भरपूर इस सीरीज़ में मेखोला बोस, अनसुआ चौधरी, रिताशा राठौर, क्रिसन परेरा, प्रियम साहा, रूबी साह, अचिंत्य बोस जैसे बेहद होनहार और उभरते कलाकारों के साथ-साथ बरुन चंदा, लिलेट दुबे और स्वर्गीय नितेश पांडे जैसे दिग्गज कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं। 
 
9 एपिसोड वाली यह ड्रामा सीरीज़ भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 240 से अधिक देशों एवं क्षेत्रों में 22 नवंबर को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में प्रीमियर के लिए तैयार है जिसे तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है। 
 
चहल-पहल भरे कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस सीरीज में बेबाक अंदाज़ वाली 6 युवतियों की कहानी दिखाई गई है, जो ऐसे शहर और देश में अपना एक डांस ग्रुप बनाती हैं, जहां उनकी पसंद के इस डांस स्टाइल, यानी वैकिंग के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। ये लड़कियाँ साथ मिलकर 'वैक गर्ल्स' नाम से एक डांस ग्रुप बनाती हैं और सुर्खियों में छा जाती हैं।
 
वैकिंग की जानकार और ग्रुप की कोरियोग्राफर, इशानी (मेखोला बोस द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की लीडर हैं, जबकि उत्साह से भरी और निडर स्वभाव की लोपा (रिताशा राठौर द्वारा निभाया गया किरदार) इस ग्रुप की मैनेजर हैं। इस सीरीज में डांस फ्लोर पर और उसके बाहर उनके साहसिक कारनामों को दिखाया गया है, जो अपनी निजी ज़िंदगी की चुनौतियों, परिवार के अरमानों, समाज के कायदों का सामना करती हैं।
 
प्राइम वीडियो, इंडिया के हेड ऑफ़ ऑरिजिनल्स, निखिल मधोक ने कहा, हमें इस बात की खुशी है कि हम बेहद अनुभवी फिल्ममेकर, सूनी तारापोरेवाला के साथ मिलकर वैक गर्ल्स को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। पहली नज़र में यह डांस से बेहद लगाव रखने वाली लड़कियों की कहानी लगती है, लेकिन गहराई से देखने पर पता चलता है कि वैक गर्ल्स दुनिया के ऐसे हर इंसान को हौसला देने वाली कहानी है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं। 
 
सूनी तारापोरेवाला ने कहा, मैंने पहली बार मेखोला बोस को डांस करते हुए देखा और उसी वक्त से मैं वैकिंग पर फिदा हो गई, जबकि इससे पहले तक मुझे ये भी मालूम नहीं था कि इसे क्या कहते हैं। ये कहानी भी उन्हीं से प्रेरित है जो लीक से हटकर होने के साथ-साथ बेहद मजेदार भी है, और वैक गर्ल्स को दुनिया के सामने पेश करने को लेकर मेरी खुशियाँ सातवें आसमान पर हैं। लेकिन ये किसी सामान्य डांस शो की तरह नहीं है। 
 
उन्होंने कहा, सभी 6 लड़कियों की शख़्सियत बिल्कुल अलग है, जिनमें से हरेक की अपनी-अपनी समस्याएं हैं जो दर्शकों को पसंद आएंगी, और वे किसी-न-किसी किरदार से जुड़ाव महसूस करेंगे। लेकिन इन सभी लड़कियों में एक समानता है। वे सभी पुराने तौर-तरीकों को चुनौती देने वाली और निडर स्वभाव की हैं, जो अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती हैं और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम बनाती हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार की स्काई फोर्स में हुई निमरत कौर की एंट्री, इस दिन रिलीज होगी फिल्म!