प्रीति जिंटा ने बताई दिव्यांग शख्स को पैसे नहीं देने की वजह, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड

WD Entertainment Desk
रविवार, 9 अप्रैल 2023 (15:44 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स प्रीति जिंटा की कार का पीछा करते नजर आ रहा है। वीडियो में वह शख्स एक्ट्रेस की कार का दरवाजा बजाकर उनसे मदद मांगता दिख रहा है। वहीं प्रीति उसे इग्नोर करके अपनी कार का शीशा ऊपर करके रवाना हो जाती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रीति जिंटा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

 
वहीं अब प्रीति ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके इस कहानी का दूसरा पहलू सभी को बताया है। प्रीति जिंटा ने उस वीडियो को साझा किया, जिसमें वह दिव्यांग व्यक्ति को अनदेखा करते हुए अपनी कार में बैठकर जा रही थीं। 
 
इसके साथ प्रीति जिंटा ने लिखा, मेरी फ्लाइट थी, जिसके लिए मैं लेट हो रही थी और यह व्हीलचेयर पर बैठा आदमी मुझे परेशान कर रहा था। वह लगातार कार के पास आकार रोकने की कोशिश कर रहा था। यह शख्स लगभग एक साल से मुझसे पैसे ले रहा है और परेशान कर रहा है। हर बार मैं उसे पैसे देती हूं। इस बार जब उसने पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि आज उनके पास कैश नहीं है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पास खड़ी महिला ने उसे अपने पर्स में से कुछ पैसे दिए। उसने उसे वापस उसके ऊपर फेंक दिया क्योंकि यह उसके मुताबिक कम था और इसके बाद वो आक्रामक होने लगा। जैसा की आप देख सकते हैं कि उसने कुछ समय के लिए हमारा पीछा किया और अधिक आक्रामक हो गया। 
 
प्रीति जिंटा ने कहा कि फोटोग्राफर्स को यह यह घटना फनी लगी। हमारी मदद करने के बजाय उन्होंने वीडियो बनाई और हंसे। किसी ने भी उससे नहीं कहा कि वह कार का पीछा न करे या हमें परेशान न करे क्योंकि उसे चोट लग सकती थी। अगर कोई दुर्घटना होती, तो मुझे दोषी ठहराया जाता। मेरे सेलेब्रिटी होने पर सवाल उठाया जाता। बॉलीवुड को दोष दिया जाता और बहुत सारी नकारात्मकता फैल जाती।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि लोग यह महसूस करें कि मैं पहले इंसान हूं, फिर मां हूं और फिर सेलिब्रिटी हूं। मुझे अपनी सफलता के लिए लगातार माफी मांगने और इसके लिए परेशान होने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। मुझे इस देश में किसी और की तरह जीने का समान अधिकार है, जैसा मैं चाहती हूं इसलिए कृपया जज करने से पहले सोचें और कृपया हर चीज के लिए मशहूर हस्तियों को दोष देना बंद करें। कहानी के हमेशा 2 पहलू होते हैं। 
 
प्रीति जिंटा की इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में आगे आ गए हैं। रितिक रोशन ने कमेंट किया, 'शाबाश प्रीति।' मलाइका अरोरा ने लिखा, 'आपने इसे जोर से और स्पष्ट कहा।' 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मोनालिसा ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, बेडरूम से शेयर की बोल्ड तस्वीरें

'द साबरमती रिपोर्ट' के लिए धमकियां मिलने पर विक्रांत मैसी बोले- हमारी टीम मिलकर सामना कर रही

शूजित सरकार ने इरफान खान से अपनी दोस्ती पर की बात, बोले- वह एक सच्चे इंसान थे

बॉलीवुड की महिलाएं जो मां के साथ-साथ फिल्म निर्माता, लेखिका और कई भूमिकाएं निभाने में हुई कामयाब

ऋचा चड्ढा-अली फजल ने किया अपनी बेटी का नाम रिवील, जानिए क्या होता है जुनैरा का मतलब

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल

अगला लेख
More