Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमृता राव की बहन प्रीतिका ने को-एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- वो हर औरत के साथ सोता है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Amrita Rao

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 (12:21 IST)
अमृता राव की बहन प्रीतिका राव फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं। वह कई हिट टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। हाल ही में प्रीतिका ने सीरियल 'बेइंतहा' में अपने को-एक्टर हर्षद अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीतिका ने कहा कि हर्षद इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है। 
 
दरअसल, हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर को प्रीतिका और हर्षद अरोड़ा के शो 'बेइंतेहा' से उनका रोमांटिक सीन शेयर किया था। इसपर प्रीतिका ने जमकर फटकार लगाते हुए हर्षद पर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। मैसेज में प्रीतिका उस यूजर को वीडियो पोस्ट करने और हर्षद के बारे में गंभीर दावे करने के लिए डांटती नजर आ रही हैं।
 
Amrita Rao
रेडिट पर प्रीतिका राव की इंस्टाग्राम यूजर संग चैट का कथित स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट में प्रीतिका ने लिखा है, शर्म आनी चाहिए तुम्हें! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने तुमसे बार-बार कहा है कि तुम मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करो जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर औरत के साथ सोता है! कृपया ध्यान दें: तुम मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हो! कर्म तुम्हारा है!!! इसका सामना करो!
 
प्रीतिका ने आगे कहा, बेइंतहा में हमारे 95% नो-टच सीन थे और 5% सीन ही वैसे थष। तुम मेरी इच्छा के विरुद्ध यह सब कर रहे हो! शर्म आनी चाहिए तुम्हें! मेरे शब्दों को याद रखो तुम अपने ऊपर बुरे कर्म ले रहे हो। ये कर्मा तुम्हारा है और इसका फल तुम्हें जरूर मिलेगा। 
 
बता दें कि अमृता राव की बहन प्रीतिका राव ने साल 2010 में तमिल फ्लिम से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें पहचान साल 2013 में शो 'बेइंतहा' से मिली। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाट मूवी विवाद पर जालंधर पुलिस ने लिया एक्शन, सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ दर्ज हुई FIR