Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

नोटबुक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी कश्मीर की वादियों में अनोखे प्यार की दास्तान

हमें फॉलो करें नोटबुक का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखी कश्मीर की वादियों में अनोखे प्यार की दास्तान
सलमान खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नोटबुक' के जरिए जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में कश्मीर के वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटे प्यार को दिखाया गया है। 
 
यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित है और कश्मीर की पृष्ठभूमि में स्थापित नोटबुक दर्शकों को एक रोमांटिक सफर पर ले जाएगी, जिसे देख कर जहन में सवाल पैदा उमड़ पड़ेगा कि, क्या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्यार में पड़ सकते हैं जिससे आप कभी मिले नहीं है?
 
webdunia
यह फिल्म उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फिल्म के जरिए नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक-दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं। फिल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है।

नोटबुक को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने को मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 
webdunia
सलमान खान इंडस्ट्री में नए चेहरे लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, और फ़िल्म नोटबुक के साथ भी दो नए कलाकार अपना डेब्यू कर रहे है। फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री प्रनूतन बहल असल जिंदगी में दिग्गज अभिनेत्री नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं। वहीं, जहीर इकबाल गैर फिल्मी पृष्ठभूमि से तालुख रखते है। जहीर ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और इससे पहले बतौर असिस्टेंट काम कर चुके है।
 
नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फिल्म नोटबुक 29 मार्च 2019 को रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

48 साल की पूजा बेदी ने की सगाई, दूसरी बार बनेंगी दुल्हन