Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 21 May 2025
webdunia

'राधे श्याम' की रिलीज के बाद स्पेन में हुई प्रभास की सर्जरी, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें movie radhe shyam
, शनिवार, 19 मार्च 2022 (16:25 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'राधे श्याम' को लेकर चर्चा में है। प्रभास की यह बिग बजट फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। इस फिल्म की रिलीज के बाद प्रभास स्पेन रवाना हो गए थे। और अब खबर आ रही है कि प्रभास स्पेन किसी शूटिंग नहीं बल्कि सर्जरी करवाने के लिए गए थे।

 
स्पेन में प्रभास की सर्जरी हुई है। एक्टर को ये चोट कुछ समय पहले लगी थी। इससे पहले उनकी एक सर्जरी बाहुबली के सेट पर लगी चोट के बाद भी हुई थी। कुछ महीने पहले प्रभास फिल्म 'सालार' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और अब जब दर्द ज्यादा बढ़ गया तो एक्टर को इस चोट की सर्जरी कराने बार्सिलोना जाना पड़।
 
movie radhe shyam
बताया जा रहा है कि प्रभास की मामूली सर्जरी हुई है लेकिन ऑपरेशन के चलते उन्हें डॉक्टरों ने फिलहाल आराम की सलाह दी है। डॉक्टर्स ने उन्हें अगले अपॉइंटमेंट तक कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है। यानि वह कुछ दिनों तक किसी फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर पाएंगे।
 
प्रभास की सेहत के बारे में जानने के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। हाल ही में प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' रिलीज हुई है। यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'राधे श्याम' के बाद प्रभास अब दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म आदिपुरुष में भी दिखाई देंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जलसा फिल्म समीक्षा