पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी सुपरस्टार हैं प्रभास, मदद के लिए हमेशा रहते हैं आगे

WD Entertainment Desk
बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (11:54 IST)
प्रभास सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सुपरस्टार नहीं हैं, वो सच में एक पैन-इंडिया आइकन हैं जिन्होंने अपनी सादगी और दरियादिली से करोड़ों दिल जीते हैं। उनकी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ती हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में उनका इंसानियत भरा बर्ताव ये साबित करता है कि उनकी स्टारडम सिर्फ परदे तक सीमित नहीं है। 
 
कभी बड़ी डोनेशन देकर, तो कभी ज़रूरतमंदों की चुपचाप मदद करके प्रभास हर बार ये दिखाते हैं कि वो रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी हीरो हैं। यहां जानिए ऐसे 5 मौके जब प्रभास ने साबित किया कि ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन असली सुपरस्टार वही हैं।
 
कोविड-19 राहत कार्यों में बड़ा योगदान
कोविड-19 के दौर में जब हालात बेहद मुश्किल थे, तब प्रभास ने दिल खोलकर मदद की। उन्होंने करीब 4 करोड़ रुपए दान किए, जिसमें 3 करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए, और 50-50 लाख आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में। इतनी जल्दी और इतनी बड़ी मदद से कई ज़िंदगियों को सहारा मिला उस कठिन वक्त में।
 
अपने दुख को पीछे रखकर की दूसरों की मदद
2010 में जब प्रभास अपने पिता के निधन का दुख झेल रहे थे, तब भी उन्होंने ज़रूरतमंदों की मदद करने से कदम पीछे नहीं हटाया। उन्होंने लेखक थोता प्रसाद के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी। ये बात साफ दिखाती है कि प्रभास की दरियादिली किसी हालात की मोहताज नहीं—चाहे वो खुद कितने भी मुश्किल वक्त में क्यों न हों।
 
बाढ़ पीड़ितों के लिए की बड़ी आर्थिक मदद
जब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भयंकर बाढ़ आई थी, तब भी प्रभास आगे आए और मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1-1 करोड़ रुपए यानी कुल 2 करोड़ रुपए का दान दिया, ताकि प्रभावित लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर लौट सके।
 
फैंस के लिए हमेशा रहते हैं एक कदम आगे 
प्रभास का ग्लोबल फैनबेस जबरदस्त है, और वो अपने फैंस के प्यार को कभी हल्के में नहीं लेते। साहो की रिलीज़ के वक्त कैलिफोर्निया से चुने गए 9 लकी फैंस से उन्होंने खुद मिलकर उनका सपना सच कर दिया। ये सिर्फ एक मीट-एंड-ग्रीट नहीं था, बल्कि फैंस लिए ज़िंदगीभर का यादगार लम्हा बन गया।
 
नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना
अपनी जबरदस्त पॉपुलैरिटी को सही दिशा में इस्तेमाल करते हुए, प्रभास ने तेलंगाना की एंटी-ड्रग कैंपेन को जॉइन किया और युवाओं से अपील की कि वो नशे से दूर रहें। उन्होंने उन्हें समझाया कि ज़िंदगी को खुलकर जीना है तो ड्रग्स नहीं, सही सपोर्ट और मदद लेना ज़रूरी है।
 
स्क्रीन पर भले ही प्रभास बड़े हीरो का किरदार निभाते हों, लेकिन असल ज़िंदगी में भी वो किसी हीरो से कम नहीं हैं। अपनी दरियादिली, सादगी और दूसरों की मदद करने के जज़्बे से उन्होंने साबित किया है कि वो सिर्फ एक पैन-इंडिया सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि एक सच्ची प्रेरणा भी हैं। प्रभास जल्द ही स्पिरिट, राजा साब, कल्कि 2 और सालार 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

प्यार में धोखा खा चुकी हैं सनी लियोनी, शादी के 2 महीने पहले मंगेतर ने तोड़ लिया था रिश्ता

जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में रखा था फिल्मों में कदम

मशहूर प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को किया था लॉन्च

एंग्री बर्ड्स मूवी 3 का हुआ ऐलान, इन दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Sunny Deol as Hanuman: रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने को लेकर सनी देओल ने की पुष्टि, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More