साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपनी घोषणाके वक्त से ही सुर्खियों में हैं। इस फ्लिम में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता, सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं अब 'आदिपुरुष' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले इस फिल्म का 'ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल' में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 जून को होगा। वहीं फिल्म भारत और दुनिया भर में 16 जून को रिलीज होगी।
इस खुशखबर को ओम राउत ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। उन्होंने आदिपुरुष का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'उत्साहित और सम्मानित से परे! आदिपुरुष, साहस और भक्ति की महाकाव्य गाथा, 13 जून को न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित ट्रिबेका फेस्टिवल में अपना विश्व प्रीमियर करने के लिए तैयार है।'
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा, यह एक फिल्म नहीं पर एक भाव है। एक ऐसी कहानी के लिए हमारा नजरिया है जो भारत की भावना के साथ जुड़ा है। जब मुझे पता चला कि आदिपुरुष को दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में से एक के सम्मानित जूरी द्वारा चुना गया है, जो मैं एक छात्र के रूप में हमेशा से ख्वाहिश रखता था।
उन्होंने कहा, ट्रिबेका फेस्टिवल का यह प्रीमियर वास्तव में मेरे लिए और पूरी टीम के लिए बहुत खास है क्योंकि हमें वैश्विक स्तर पर एक ऐसी कहानी दिखाने का मौका मिला है जो हमारी संस्कृति में गहराई तक समाई हुई है। इसके वर्ल्ड प्रीमियर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए हम असल में रोमांचित और उत्साहित हैं।
बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya