मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने का फैसला किया है। पूनम ने राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया था लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद अब वो कोर्ट का रुख करने जा रही हैं।
दरअसल, पूनम और आर्म्सप्राइम मीडिया के बीच 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ था जिसके अनुसार ये कंपनी एक एप का निर्माण करने वाली थी और इसमें हुए मुनाफे को कॉन्ट्रैक्ट अनुसार बांटा जाना था। राज कुंद्रा आर्म्सप्राइम मीडिया में इन्वेस्टर हैं और पूनम को बाद में पता चला कि मुनाफे के बंटवारे में गड़बड़ है।
इसे लेकर नाराज पूनम ने अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। लेकिन इसके बाद से ही पूनम काफी हद तक परेशान हो गईं। पूनम को कई सारे अनजान कॉल्स आने लगे और लोग तरह-तरह की डिमांड कर रहे थे।
इस बात से परेशान पूनम ने पुलिस कंप्लेंट करने का सोचा लेकिन उनकी शिकायत नहीं ली गई। इस वजह से अब पूनम ने कोर्ट से उम्मीद लगाई है।
खबरों के अनुसार पूनम ने कॉल्स से बचने के लिए अपना नंबर भी बदल दिया था और कुछ दिनों के लिए विदेश भी चली गईं। वो 3 महीनों तक विदेश में ही थी और उन्होंने सोचा कि वापस लौटने पर मामला शांत हो जाएगा। लेकिन उनकी मुसबीतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।