बिग बॉस 13 हमेशा से ही विवादों में रहा है। बात चाहे शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों की हो या फिर शो के द्वारा अश्लीलता फैलाने की। शो के मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप भी पहले दिन से ही लग रहा है। लोगों का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला शो के फिक्स्ड विजेता हैं।
शनिवार को हुए ग्रैंड़ फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला विनर बने व असीम रियाज फर्स्ट रनरअप, इसके बाद ही सोशल मीड़िया पर कुछ लोग सिद्धार्थ को बधाई दे रहे थे तो कुछ लोग सिद्धार्थ के विनर बने पर बिलकुल भी खुश नहीं दिखे। लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया जिसमें यूजर बिग बॉस शो को फिक्स्ड बता रहे है एक यूजर ने लिखा की आज के बाद बिग बॉस का एक भी सीजन नहीं देखूंगा।
वहीं एक अन्य यूजर ने तो कलर्स चैनल को अपने मासिक पैक से हटाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर जब सिद्धार्थ ने इस्टाग्राम पर विनर ट्रॉफी के साथ अपने फैंस के लिए एक विड़ियो शेयर किया जिसमें वे सब लोगों को धन्यवाद दे रहे है। लेकिन सिद्धार्थ को ये थोड़ा महंगा पड़ा। लोगों ने कमेंट्स में उनकों ट्रोल करना शुरू कर दिया, एक यूजर ने कहा 'कलर्स चैनल से जुड़ने के कारण ये जीत आपको खैरात में मिली है। एक अन्य यूजर ने लिखा ये शो बिलकुल फिक्स था आपको मेकर्स ने विजेता बनाया है जनता ने नहीं।
वहीं जब शो के फिक्स्ड होने के बारे में सिद्धार्थ से पूछा गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में जवाब दिया। सिद्धार्थ ने कहा, 'ऐसी बातों पर आप क्या कह सकते हैं। मैंने लंबे सफर के बाद इस खिताब को जीता है। जो लोग ऐसे सवाल करते हैं उनकी सोच पर दुख होता है। अगर आप इस सीजन को शुरुआत से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि मेरे लिए ये सफर आसान नहीं था।'
सिद्धार्थ ने आगे कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप हर सवाल का जवाब नहीं दे सकते।' शो में घरवालों के मुद्दों को सुलझाने के लिए सलमान के हस्तक्षेप पर सिद्धार्थ ने बताया कि सलमान बहुत बढ़िया तरीके से मामलों को सुलझाते हैं। वैसे भी किसी के साथ पक्षपात करके उन्हें मिलेगा क्या?