Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंकज त्रिपाठी ने खोले मिर्जापुर 3 में अपने किरदार से जुड़े राज, बोले- कालीन भैया एक आम क्रिमिनल नहीं...

हमें फॉलो करें पंकज त्रिपाठी ने खोले मिर्जापुर 3 में अपने किरदार से जुड़े राज, बोले- कालीन भैया एक आम क्रिमिनल नहीं...

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 25 जून 2024 (07:01 IST)
Pankaj Tripathi on Mirzapur 3 : भारत की मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में से एक 'मिर्जापुर सीजन 3' ने अपने एक्शन से भरपूर ट्रेलर के साथ दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। इस ट्रेलर को वीकेंड पर अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर 1.9 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। 
 
देश भर में भौकाल मचाते हुए, ट्रेलर में बाहुबलियों के बीच एक जबरदस्त घमासान को शतरंज के खेल की तरह दिखाया है, जहां हर कोई अपना दम दिखाने के लिए आमादा है, ताकि वह मिर्जापुर की राजगद्दी को हासिल कर सकें। बदले, महत्वकांक्षा, राजनीति, विश्वासघात, धोखा, और उलझी हुई पारिवारिक रिश्तों से भरी, यह नया सीज़न यह वादा करता नजर आ रहा है कि यह और भी बड़ा और बेहतर होने वाला है। 
 
webdunia
सीरीज के जबरदस्त प्रीव्यू ने दुनिया भर के फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है क्योंकि इसने मिर्जापुर के किंग यानि कालीन भैया के वापस आने का हिंट दिया है। पंकज त्रिपाठी जिन्होंने इस आइकॉनिक किरदार को निभाया है, उन्हें हर बार अपनी वर्सेटिलिटी और टेलेंट के लिए सराहा जाता है। 
 
ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने खुद को ग्लोबल स्टार बनाने वाले शो के बारे में बात करते हुए कहा है, मिर्जापुर मेरे करियर का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट था। इंटरव्यू में अब जर्नलिस्ट हमें स्टार कास्ट कहते हैं। लेकिन मिर्जापुर के ग्लोबल हिट बनने से पहले हम सिर्फ शो की कास्ट थे। मिर्जापुर में ही हमें स्टार में बदल दिया है, सीजन 1 के बाद फैंस खास करके औरतों के रिएक्शन ने मुझे हैरत में डाल दिया। 
 
webdunia
पंकज त्रिपाठी ने कहा, मुझे समझ में आया कि कालीन भैया वैसे डॉन हैं, जो इंडियन सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए हैं। टिपिकल माफिया और डॉन से अलग, कालीन भैया खुद में नम्र, नीति वाला और विश्वसनीय दिखाते हैं। कालीन भैया एक आम क्रिमिनल नहीं है जो उसे दूसरों से अलग बनाता है। हम सबके जैसे उसमें भी कई चेहरे हैं, जो उसे इंसानी फितरत की एक सच्चाई की तस्वीर बनाते हैं।
 
एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, मिर्जापुर सीजन 3 का निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। इसमें अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। दस एपिसोड की यह सीरीज 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर विशेष रूप से प्रीमियर होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इतना मजेदार चुटकुला आपने कही नहीं पढ़ा होगा : प्लीज शुगर कम डालना