Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

1983 विश्व कप की जीत की यात्रा और मेरे करियर में कई समानताएं : पंकज त्रिपाठी

Advertiesment
हमें फॉलो करें pankaj tripathi
, रविवार, 12 दिसंबर 2021 (17:14 IST)
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की यात्रा और अपने करियर की यात्रा में कई समानताएं देखते हैं। दोनों की ही यात्रा कुछ इस तरह शुरू हुई जिनके सपनों पर ज्यादा लोगों ने भरोसा नहीं किया लेकिन वे चैम्पियन बनकर निकले।

 
कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम की 1983 में विश्व कप जीतने की यात्रा पर बनी फिल्म ’83’ में पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। उस विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडिज को फाइनल में हराकर पहला विश्व कप जीता था। त्रिपाठी इस फिल्म में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और विश्व कप विजेता टीम के प्रबंधक पीआर मान सिंह के किरदार में हैं।
 
एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा कि बिहार के बेलसंड गांव में उनके अभिनेता बनने के सपने पर कोई विश्वास नहीं करता था लेकिन क्रिकेट टीम की तरह ही उन्होंने अपना सपना साकार किया।
 
pankaj tripathi
उन्होंने कहा, मुझे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की 'तुमसे न हो पाएगा' वाली पंक्ति याद है। क्रिकेट टीम और मेरी एक ही तरह की यात्रा रही है। 83 की जो कहानी है और मेरी जो यात्रा है, वह यही है कि दुनिया में अजूबा हो सकता है।
 
पंकज त्रिपाठी ने कहा, मैं जहां से आता हूं, वहां जब मैं मेरे गांव में लोगों को कहा करता था कि मैं अभिनेता बनना चाहता हूं तो वे न केवल हंसते थे बल्कि इस शक में पड़ जाते थे कि मैं पागल हो गया हूं।
 
पंकज त्रिपाठी मौजूदा समय के व्यस्त कलाकारों में से एक हैं लेकिन उन्होंने करीब एक दशक तक संघर्ष किया और अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की 2012 में आई फिल्म से उन्हें पहचान मिली और वह न्यूटन, बरेली की बर्फी, गुड़गांव, मसान, स्त्री और सीरीज मिर्जापुर में बेहतरीन अभिनेता साबित हुए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

71 साल के हुए रजनीकांत, सुपरस्टार बनने से पहले किया कारपेंटर से लेकर कुली तक का काम