फिल्में पायरेसी का शिकार होती आई हैं। इस चोरी को रोकने की सारी कोशिशें नाकाम हुई हैं क्योंकि चोर आधुनिक तकनीक के जरिये मीलों आगे है। क्या हॉलीवुड और क्या बॉलीवुड, सभी उनसे परेशान हैं।
अब पद्मावत को ही लीजिए। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन देश के कई शहरों में यह फिल्म देखने से लोग इसलिए वंचित हैं क्योंकि विरोध के कारण इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है।
कुछ लोग तिकड़म लगा रहे हैं कि इस फिल्म को किसी भी तरह देख लें। उनका यह काम थिएटर में 'पद्मावत' देख रहे कुछ लोगों ने आसान कर दिया है।
वे मोबाइल लेकर सिनेमाघर में घुस गए और वहां से फेसबुक के जरिये फिल्म का सीधा प्रसारण कर रहे हैं। फिल्म और साउंड की क्वालिटी बहुत खराब है, लेकिन जिन्हें इससे कोई मतलब नहीं है उन्होंने तो घर बैठे ही पद्मावत देख ली।