Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्कर विजेता हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

हमें फॉलो करें ऑस्कर विजेता हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
, सोमवार, 14 मार्च 2022 (18:00 IST)
Photo - Twitter
ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्टर विलियम हर्ट का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर एक हफ्ते बाद अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वह दुनिया से विदा हो गए। विलियम के निधन की जानकारी उनके बेटे विल ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

 
विल ने लिखा, हमें बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि विलियम हर्ट, मेरे पिता और ऑस्कर विनिंग एक्टर का 13 मार्च 2022 को निधन हो गया है। 72 बर्थडे से 1 हफ्ते पहले ही वह हम सभी को छोड़कर चले गए। वह शांति से बिना किसी को परेशान किए बिना चले गए। पूरा परिवार उनके जाने से सदमे में है इस वजह से हम सभी आपसे ऐसे वक्त में प्राइवेसी चाहते हैं।
 
विलियम हॉलीवुड के दिग्गज स्टार रहे हैं। उन्होंने मार्वल्स फ्रैंचाइजी की ज्यादातर फिल्मों में काम किया है। विलियम ने अपने करियर के शुरुआत में कई इंटलैक्चुल किरदार निभाए हैं। लेकिन इसके बाद उन्होंने कई साइंस फिक्शन और मार्वल की फिल्मों में काम किया।
 
विलियम हर्ट कैंसर से पीड़ित थे। इस गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की बात खुद विलियम ने साल 2018 में बताई थी। वह टर्मिनल प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे, जो उनकी उनकी हड्डियों तक फैल चुका था। 
 
विलियम हर्ट ने किस ऑफ द स्पाइडर वुमन, ब्लैक विंडो, कैप्टन अमेरिका : सिविल वॉर, द इनक्रैडिबल हल्क और द होस्ट जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें तीन बार बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका था। उन्हें किस ऑफ द स्पाइडर वुमन, चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड और ब्रॉडकास्ट न्यूज के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट किया गया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विद्या बालन ने अपनी फिल्म 'जलसा' के शीर्षक को किया डीकोड, कही यह बात